herzindagi
how to support joint health

जोड़ों में अकड़न के कारण उठना-बैठना हो गया है मुश्किल, इन फूड्स से मिलेगा आराम

जोड़ों के दर्द से आजकल नौजवान भी परेशान हैं। कम उम्र के लोगों में दर्द और सूजन की समस्या देखने को मिल रही है। आपके भी जोड़ों में अकड़न है तो इन फूड्स की मदद से आराम पा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-25, 19:00 IST

Joint Health: जोड़ों में दर्द की समस्या बुजुर्गों में आम है लेकिन आजकल की जीवनशैली और खानपान कुछ ऐसा है कि हर उम्र के लोग जोड़ों में दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं। युवाओं में सबसे ज्यादा यह समस्या देखी जा रही है। कई बार दर्द इतना ज्यादा परेशान करने वाला होता है कि अक्सर हम ओवर द काउंटर पेन किलर का सेवन करने लगते हैं। ऐसे में अगर आपके जोड़ों में दर्द रहता है आप एक्सपर्ट के बताए इन खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करके अपने जोड़ों को मजबूती दे सकते हैं।

कई ऐसे पावरफुल घटकों वाले तरह तरह के खाद्य पदार्थ हैं जो सूजन को कम कर सकते हैं और जोड़ों के दर्द से कुछ राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। इस बारे में जानकारी दे रही हैं डायटीशियन लवनीत बत्रा।

जोड़ों को मजबूती देते हैं ये फूड्स

turmeric is best for joints

  • आपके किचन में मौजूद हल्दी का सेवन कर सकते हैं। इसमें करक्यूमिन नामक एंटीऑक्सीडेंट होता हैं। ये शरीर से सूजन कम करके जोड़ों को आराम पहुंचा सकता है।
  • लहसुन का सेवन भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। एक्सपर्ट कहती हैं कि इसमें डायलील डाइसल्फाइड होता है ,यह एक एंटी इंफ्लेमेटरी कंपाउंड है जो प्रो-इंफ्लेमेटरी साइटोकिन्स के असर को सीमित करता है। ऐसे में लहसुन सूजन से लड़ने में जोड़ों के स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद कर सकता है।
  • अदरक में कुछ ऐसे घटक होते हैं जो सूजन पैदा करने वाले पदार्थों को ब्लॉक कर देता है।
  • अखरोट का सेवन भी आपके जोड़ों की सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है। अखरोट में अल्फा लिनोलेनिक ऐसिड पाया जाता है जिससे हड्डियां मजबूत रहती हैं। इसमें खास कर के ओमेगा 3 फैटी एसिड अधिक होता है जो दर्द कम करने में मददगार है। इसमें और भी कई तरह के यौगिक होते हैं जो सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-क्या मीट खाने से बढ़ता है मोटापा, एक्सपर्ट से जानें राय

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Lovneet Batra (@lovneetb)

  • चेरी भी जोड़ों को मजबूती देने में कारगार है।चेरी एंटीऑक्सीडेंट का एक बड़ा स्रोत है जो जोड़ों और मांसपेशियों में सूजन को कम करने में मदद करता है। एंथोसायनिन एंटीऑक्सीडेंट के तरह काम करता है जो शरीर में सूजन को कम करते हैं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-लाल शिमला मिर्च का सेवन करने से शरीर को मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।