herzindagi
image

किडनी स्टोन को कम करने के लिए फॉलो करें ये 3 डाइटरी टिप्स, कुछ ही दिनों में नजर आएगा फायदा

किडनी स्टोन एक आम समस्या है, लेकिन कई बार यह काफी ज्यादा तकलीफदेह बन जाती है। यहां तक की स्टोन निकालने के लिए सर्जरी की जरूरत भी पड़ जाती है। ऐसे में आप इन टिप्स की मदद से किडनी स्टोन को बढ़ने से रोक सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-22, 17:49 IST

किडनी स्टोन की समस्या आजकल तेजी से बढ़ रही है। यह एक सामान्य समस्या है, लेकिन काफी तकलीफ दे साबित हो सकती है। डॉक्टर प्रियंका शेरावत एमडी मेडिसिन और डीएम न्यूरोलॉजी ऐम्स दिल्ली के मुताबिक किडनी स्टोन मुख्य रूप से कैल्शियम ऑक्सलेट से बनते हैं, जो शरीर में कैल्शियम और ऑक्सलेट के बढ़े हुए स्टार के कारण पैदा होते हैं। इससे न सिर्फ असहनीय दर्द हो सकता है, बल्कि कई मामलों में सर्जरी की भी जरूरत पड़ सकती है। अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं तो खाने-पीने में कुछ सावधानियां अपनाकर किडनी स्टोन को काम कर सकते हैं या इसे बनने से रोका जा सकता है

किडनी स्टोन कम करने के टिप्स

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr.Priyanka Sehrawat (@docpriyankasehrawat)

 

नमक का सेवन सीमित कर दें। दिनभर में सिर्फ 5 ग्राम नमक लें। चाहे आप सफेद नमक खा रहे हों या हिमालयन। इसे सीमित मात्रा में ही सेवन करें। अधिक नमक खाने से यूरिन में कैल्शियम का स्तर बढ़ सकता है। जब आप नमक कम खाते हैं, तो यूरिन में कैल्शियम का स्तर रिड्यूस होने लगता है। कैलशियम यूरिया कम हो जाता है।

सिट्रस फलों का सेवन करें।यह किडनी स्टोन बनने से रोकते हैं। साइट्रेट यूरिन में कैल्शियम के स्राव को कम करता है और स्टोन नहीं बनने देता है। इसके लिए आप संतरा, मौसंबी, कीवी और अनानास जैसे फलों का सेवन करें।

यह भी पढ़ें-लूज मोशन में इन दो बातों का रखें ध्यान, जल्द मिलेगा आराम

kidney stone reduce tips

ऑक्सलेट रिच फूड्स खाने से यही यूरिन में बढ़ जाते हैं, जिससे किडनी स्टोन की दिक्कत बढ़ सकती है। ऐसे में आप बीटरूट, पालक, शकरकंद और स्वीट ड्रिंक्स का सेवन न करें। और सबसे जरूरी कम से कम दिनभर में 2.5 लीटर पानी जरूर पिएं,ताकि यूरिन डाइल्यूट बना रहे।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- डियर लेडीज ! पीरियड्स का दर्द अब नहीं करेगा बेहाल, नानी मां की बताई इस देसी चाय का देखिए कमाल

उम्मीद करते हैं कि सेहत से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।