herzindagi
how to handle hormonal imbalance in pcod

आपके शरीर तक रोज पहुंच रहे हैं ये 3 टॉक्सिन्स, आज ही छोड़ें इनका इस्तेमाल

रोजमर्रा की जिंदगी में हमारे शरीर तक कई ऐसे टॉक्सिन्स पहुंचते हैं, जो हार्मोनल इंबैलेंस का कारण बन सकते हैं। इन टॉक्सिन्स की वजह से कई हेल्थ इश्यूज भी हो सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-08-14, 09:54 IST

शरीर में होने वाली कई बीमारियों का कारण हार्मोन्स का अंसतुलन हो सकता है। हार्मोनल इंबैलेंस से होने वाली परेशानियों में पीसीओडी प्रमुख है। रोजमर्रा की जिंदगी में हमारे शरीर तक कई ऐसे टॉक्सिन्स पहुंचते हैं, जो हार्मोनल इंबैलेंस का कारण बन सकते हैं। इन टॉक्सिन्स की वजह से कई हेल्थ इश्यूज भी हो सकते हैं। कई बार अनजाने में हम कई ऐसी चीजों को अपने रूटीन में शामिल कर लेते हैं, जो हमें नुकसान पहुंचाती हैं। क्या आप जानते हैं कि जिस रूम फ्रेशनर को आप घर में खुशबू फैलाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, वह आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है। इसके अलावा भी कई ऐसे टॉक्सिन्स हैं, जिनके चलते इनफर्टिलिटी की समस्या भी हो सकती है। आइए जानते हैं इन 3 टॉक्सिन्स और इनसे बचने के तरीकों के बारे में। यह जानकारी डाइटिशियन मनप्रीत दे रही हैं। मनप्रीत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी ने न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स की है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं।

प्लास्टिक की बोतलों का न करें इस्तेमाल

should we use plastic bottles in daily life

लगभग सभी घरों में सामान रखने या फिर पानी कैरी करने के लिए भी प्लास्टिक की बोतलों और कंटेनर्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कई खतरनाक रसायन होते हैं जो प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले एस्ट्रोजेन को डिस्टर्ब करते हैं और एंडोक्राइन सिस्टम में उतार-चढ़ाव का कारण बन सकते हैं। इसकी वजह से इनफर्टिलिटी, मोटापा, डायबिटीज और ब्रेस्ट कैंसर का कारण बन सकते हैं। प्लास्टिक कंटेनर्स की जगह आप स्टील, ग्लास और कॉपर कंटेनर्स व बोतल का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें- यह संकेत नजर आए तो तुरंत बॉडी को डिटॉक्स करना कर दें शुरू

रूम फ्रेशनर्स से होता है हार्मोनल इंबैलेंस

what causes hormonal imbalacne

अक्सर हम घरों और गाड़ियों में खुशबू के लिए एयर फ्रेशनर्स का इस्तेमाल करते हैं। इसमें फटालेट्स होते हैं। जो एंडोक्राइन सिस्टम को डिस्टर्ब करते हैं। इससे बॉडी का हार्मोनल बैलेंस खराब होता है। इससे एलर्जी, अस्थमा और सिरदर्द हो सकता है। इसकी जगह सुगंध वाली मोमबत्तियों और अगरबत्ती का इस्तेमाल करें।

यह विडियो भी देखें

ग्रोसरी व अन्य बिल्स से हेल्थ को नुकसान

हर घरों में अक्सर राशन व अन्य चीजों के बिल इकट्ठा करके रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और दिल से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं। इसकी जगह ई-बिल्स का उपयोग करें।

यह भी पढ़ें- शरीर को करना है डिटॉक्स तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।