मंदिरा बेदी ने बताया योग से कैसे बढ़ाएं अपना ऑक्सीजन लेवल
अभिनेत्री और एक फिटनेस फ्रीक मंदिरा बेदी ने कुछ समय पहले ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने का तरीका सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया था। आप भी मंदिरा से सीखें ऑक्सीजन लेवल को कैसे बढ़ाएं।
अभिनेत्री मंदिरा बेदी अक्सर अपने फिटनेस रूटीन को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वह अक्सर योग या अन्य एक्सरसाइज करते अपनी वीडियोज और फोटो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। कोविड-19 के बिगड़ते हालातों को देखकर उन्होंने कुछ दिन पहले एक ऐसा वीडियो शेयर किया था, जो काफी तेजी से वायरल भी हुआ। इस वीडियो में मंदिरा ने बताया है कि आप अपने ऑक्सीजन लेवल को कैसे बढ़ा सकती हैं। आइए जानें इस वीडियो के बारे में।
शेयर किया गया वीडियो
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिरा ने बैकबेंड किया है। मंदिरा बेदी एक फिटनेस फ्रीक हैं और घर पर नियमित रूप से योग करती हैं। इस वीडियो में उन्हें चक्रासन करते हुए देखा जा सकता है। इस आसन को भी वह कई तरह के टिवस्ट के साथ कर रही हैं। इसका कैप्शन उन्होंने लिखा है- 'ऑक्सीजन लेवल बढ़ाए, स्ट्रेस को कम करता है, आपकी बैक और कंधों को मजबूत बनाता है।' इस वीडियो को शेयर करते ही इसे दो लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे और उनके फैंस ने भर-भरकर कमेंट्स भी किए। इस योग आसन को व्हील पोज भी कहा जाता है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि मंदिरा ने कितनी खूबसूरती से यह योग आसन करके अपने फैंस को दिखाया।
इस आसन को करने से कई सारे फायदे होते हैं। यह शरीर को मजबूती देने के साथ ही आपकी मसल्स को टोन भी करता है। शुरू में इसे करते हुए थोड़ी कठिनाई हो सकती है, लेकिन बाद में इसे करना आसान हो जाता है। इसके कई लाभ हैं जैसे
मंदिरा बेदी अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट्स वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनका यह अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आता है। इतना ही नहीं वह कई सारे पॉजिटिव कोट्स भी लोगों के साथ शेयर करती रहती हैं। वह अपने कोट्स के जरिए जीवन की सीख लोगों के साथ शेयर करती रहती हैं। कुछ समय पहले भी उन्होंने हैडस्टेंड/शीर्षासन करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इसमें अपने हाथों के बल शरीर को उठाना होता है। इसे देखकर ही अच्छे-अच्छों के पसीना छूटने लगते हैं। इसे करना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन मंदिरा को इसे करने में बहुत मजा आता है। वह इस आसन को करते हुए बहुत सारे वीडियो शेयर कर चुकी हैं। इसे करने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है, ब्रेन में ब्लड का फ्लो बढ़ने से दिमाग क्रिएटिव होता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों