घुटनों का दर्द अब नहीं करेगा परेशान, नियमित रूप से करें ये एक्सरसाइज

घुटनों में दर्द होना एक आम समस्या है। आप एक एथलीट हों या फिर एक डेली वॉकर, कभी  न कभी आपके घुटनों की स्टिफनेस और दर्द ने आपको परेशान किया होगा। जानी-मानी सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला से ऐसी एक्सरसाइज जानिए जो इसमें आपकी मदद करेगी। 

yasmin karachiwala exercises for knee pain

उम्र के साथ-साथ जॉइंट्स में दर्द होना काफी सामान्य समस्या है। अगर आपको लगता है कि घुटने का दर्द सिर्फ आपकी दादी-नानी को रहता है, तो ऐसा नहीं है। यह समस्या किसी भी उम्र में आपको परेशान कर सकती है। यदि आपके घुटने का दर्द किसी चोट, सर्जरी या गठिया के कारण है, तो हल्की स्ट्रेचिंग और मजबूत करने वाले व्यायाम आपकी फ्लेक्सिबिलिटी में सुधार कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इन एक्सरसाइज की मदद से घुटने का दर्द भी कम हो सकता है और आपको चलने-फिरने में आसानी भी होगी।

हल्की स्ट्रेचिंग और मजबूती देने वाले व्यायाम आपके घुटने के जोड़ को सहारा देने वाली मांसपेशियों को मजबूत कर सकते हैं। मजबूत मांसपेशियां आपके घुटने पर पड़ रहे तनाव को कम कर सकती हैं और आपके घुटने के जोड़ मूवमेंट करने में आसानी होती है।

जानी-मानी सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यास्मिन कराचीवाला अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर ऐसी कई एक्सरसाइज और टिप्स शेयर करती हैं, जो आपके काम आ सकती हैं। घुटने के दर्द से राहत दिलाने वाली ऐसी ही कुछ एक्सरसाइजेज उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर की है। चलिए इन एक्सरसाइज को करने का तरीका आप भी जानें।

1. घुटने के दर्द के लिए आर्टिकुलेटेड ब्रिज एक्सरसाइज

articulate bridge exercise for knee pain

ब्रिज एक्सरसाइज कोर स्टेबिलिटी को बेहतर बनाते हुए आपके ग्लूट्स और हैमस्ट्रिंग को मजबूत करता है। यह एक्सरसाइज इरेक्टर स्पाइना को मजबूत करने में भी मदद करता है, यह हड्डी गर्दन से लेकर आपकी टेलबोन तक फैलती है। इस एक्सरसाइज को करने से न सिर्फ आपकी कोर मजबूत होती है, बल्कि आपकी पीठ के निचले हिस्से के दर्द को कम करने में मदद कर सकती है।

  • इसे करने लिए जमीन पर बिल्कुल सीधा लेट जाएं। आपके हाथ सीधे और हथेलियां जमीन पर लगी होनी चाहिए।
  • इसके बाद, अपने घुटनों को मोड़ लें और पैरों को हिप्स की चौड़ाई जितना रखें।
  • अब धीरे-धीरे अपने हिप्स को ऊपर की ओर उठाएं। आपकी रीढ़ एकदम सीधी होनी चाहिए।
  • इसी तरह से धीरे-धीरे हिप्स को नीचे लेकर आएं। यह एक ब्रिज जैसा बनेगा और आपको कंट्रोल के साथ अपने ग्लूट्स को ऊपर और नीचे करना है।
  • इस एक्सरसाइज को कम से कम 15-20 बार दोहराएं।

2. घुटने के दर्द के लिए ब्रिज विद बॉल एक्सरसाइज

ब्रिज एक्सरसाइज का दूसरा रूप यह है और यह एक बेहतरीन एक्सरसाइज है, जिससे ग्लूट्स भी मजबूत होते हैं। अगर इस स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज को सही ढंग से किया जाए, तो यह आपके कोर को मजबूत करता है। इससे हैमस्ट्रिंग पर भी फर्क पड़ता है। जब ये चीजें ठीक होंगी, तो आपके मूवमेंट पर भी असर पड़ेगा। इस तरह से आपके घुटनों की मांसपेशियां भी मजबूत होती है।

    • जैसे आप आर्टिकुलेट ब्रिज एक्सरसाइज के दौरान लेटे थे, ठीक वैसे ही लेटें।
    • पीठ सीधी करें और घुटनों को मोड़ लें। इसके बाद एक बॉल को अपने घुटनों के बीच रखें और बॉल को दबाने की कोशिश करें।
    • इसके बाद हिप्स को ऊपर की ओर उठाने की कोशिश करें और रीढ़ को सीधा रखें।
    • अपने ग्लूट्स को कंट्रोल के साथ ऊपर और नीचे लाते हुए स्क्वीज करें और इस एक्सरसाइज को 15-20 बार दोहराएं।

3. घुटने के दर्द के लिए करें स्ट्रेट लेग एक्सटेंशन एक्सरसाइज

straight leg extention for knee pain

इसे नी एक्सटेंशन भी कहते हैं और यह एक ट्रेनिंग एक्सरसाइज है, जो आपके क्वाड्रिसेप्स मसल्स को मजबूत करने में मदद करती है। यह कमजोर लिगामेंट्स को मजबूत करने के साथ आपके थाई मसल्स को टोन करती है। स्पाइन की फ्लेक्सिबिलिटी के साथ आपके पोस्चर को भी बेहतर करती है।

  • इसे करने के लिए जमीन पर मैट बिछाकर उसमें बैठ जाएं। पैरों को सीधा कर लें और अपनी पीठ को भी सीधा रखें।
  • अब अपने घुटने के नीचे एक बॉल रखें। अगर आपके पास बॉल नहीं है तो फोम रोलर या रोल किया तौलिया रखें।
  • इस बॉल को दबाने की कोशिश करें। घुटने से पैर दबाएं और फिर पैरों की उंगलियों को अपनी ओर खींचते हुए एड़ी से मोड़ें।
  • आपको अपनी क्वाड्रिसेप्स पप खिंचाव महसूस होगा। ध्यान रखें कि आपके पैर बिल्कुल सीधे हों।
  • इसे करते हुए एक पोजीशन में 3-5 सेकंड तक रुकें और फिर इसे 10 बार दोहराएं।

इन एक्सरसाइज को रूटीन में शामिल करें और घुटने के दर्द को बाय-बाय कहें। यदि आपके घुटनों का दर्द किसी अन्य कारण से है या कोई गंभीर इंजरी है, तो इन एक्सरसाइज को करने से पहले एक्सपर्ट की राय लें।

हमें उम्मीद है ये एक्सरसाइज घुटनों के दर्द से राहत दिलाने में आपकी मदद करेंगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • घुटनों के स्वास्थ्य के लिए क्या खाना चाहिए?

    प्याज, लहसुन, हल्दी और अदरक जैसी जड़ वाली चीचें एंटी-इंफ्लेमेटरी होती हैं। ये जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकती हैं। इसके लिए विटामिन-सी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना लाभदायक हो सकता है।
  • क्या चलने से घुटनों का दर्द कम हो सकता है?

    पैदल चलना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। यह जोड़ों में ब्लड सर्कुलेशन में मदद करता है और बैलेंस को भी सुधारता है।