जो लोग ओवर वेट होते हैं, वे जल्द से जल्द अपना वजन कम करना चाहते हैं। एक महीने में ही आठ से दस किलो वजन कम करने की चाहत उनके मन में होती है। इस स्पीड अप वेट लॉस जर्नी में हम ऐसे कई तरीके अपनाते हैं, जो वास्तव में सेहत पर बुरा प्रभाव ही डालते हैं। इसलिए इन तरीकों को अपनाना अच्छा नहीं माना जाता है।
ऐसा नहीं है कि आप कम समय में अच्छे रिजल्ट नहीं पा सकते। लेकिन जरूरी यह है कि आपके द्वारा अपनाया गया तरीका भी हेल्दी हो। एकदम से खाना छोड़ना या जरूरत से ज्यादा वर्कआउट करके आप भले ही अपना वजन कम कर लें। लेकिन यह कम किया हुआ वजन वापिस लौटकर आ जाता है। इतना ही नहीं, यह तरीके आपके शरीर को बस नुकसान ही पहुंचाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ वेट लॉस के कुछ ऐसे ही Worst तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे वास्तव में आपको बचना चाहिए-
जब हम वेट लॉस पर होते हैं तो ऐसे में कुछ फूड्स को अवॉयड करना उचित है। लेकिन अगर आप किसी फूड ग्रुप को पूरी तरह से अपनी डाइट से बाहर कर देते हैं तो यह उचित नहीं है। आपको यह याद रखना चाहिए कि सभी फूड ग्रुप्स में महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं जिनकी हमारे शरीर को आवश्यकता होती है। ध्यान रखें कि आपको फूड ग्रुप को अपनी डाइट से बाहर नहीं करना है, बल्कि उन्हें बैलेंस करने की जरूरत होती है।
इसे भी पढ़ें:हिप्स से चर्बी तेजी से कम करेंगी ये एक्सरसाइज, शेप में आएगी पूरी बॉडी
वेट लॉस के दौरान प्रोटीन शेक या वेट लॉस शेक का सेवन किया जता है। नाश्ते या दोपहर के भोजन के लिए प्रोटीन शेक बहुत अच्छा हो सकता है, जिससे हमें पूरे दिन के लिए ऊर्जा मिलती है लेकिन आप सिर्फ और सिर्फ इन्हीं पर निर्भर नहीं रह सकते। अगर आप अपने तीनों मेन मील्स को इन शेक्स का सेवन करते हैं तो इससे शरीर को अन्य कई जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं। वहीं, अगर आप लंबे समय तक इन शेक का सेवन करते हैं और फिर ठोस आहार लेना शुरू करते हैं तो इससे आपका कम किया हुआ वजन वापिस आ जाता है।
वजन कम करने के लिए वर्कआउट करना जरूरी है। हालांकि, कुछ लोग दिन में तीन-चार घंटे जिम में ही बिताना शुरू कर देते हैं। उन्हें लगता है कि इससे वे अतिरिक्त वजन व कैलोरी को जल्द बर्न कर पाएंगे। हालांकि, ओवर एक्सरसाइज सेहत पर नेगेटिव असर डालती है। इससे आप खुद को कमजोर व थका हुआ महसूस करते हैं।
इसे भी पढ़ें:एंग्जाइटी और स्ट्रेस शांत करने वाले 5 जबरदस्त योग, 10 मिनट में दिखता है असर
यह एक कॉमन चीज है, जो हम करते हैं। वेट लॉस के दौरान हम अपनी डाइट को लेकर बहुत अधिक सख्त हो जाते हैं। लेकिन जब हम ऐसा करते हैं तो इससे आपकी फूड क्रेविंग्स और भी ज्यादा बढ़ने लगती हैं। जिसके कारण वजन कम करना काफी मुश्किल हो जाता है। आपके लिए वेट लॉस जर्नी किसी बोझ की तरह हो जाती है और बाद में आप ओवर ईटिंग करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि आप वेट लॉस के दौरान सप्ताह या पंद्रह दिन में एक दिन चीट मील अवश्य लें। इससे आपको वजन कम करने के लिए मोटिवेशन भी मिलता है।
तो अब आप भी वेट लॉस के दौरान इन तरीकों को अपनाने से बचें। इसके स्थान पर आप वेट लॉस के लिए एक हेल्दी तरीका अपनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।