क्या आप बढ़ते वजन से परेशान हैं?
क्या पेट के आस-पास चर्बी बढ़ने लगी है?
क्या कोशिशों के बावजूद फर्क दिखाई नहीं दे रहा है?
अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पिलाटेस एक्सरसाइज को अपने फिटनेस रूटीन में शामिल करके आप वेट और पेट दोनों को कम कर सकते हैं।
महिलाओं के बीच पिलाटेस एक्सरसाइज का क्रेज बढ़ रहा है। इसमें ऐसी एक्सरसाइज शामिल हैं, जो पूरे शरीर पर काम करती हैं और फिजिकल स्ट्रेंथ और फ्लैक्सिबिलिटी बढ़ाने में मदद करती हैं। इसके अलावा, पिलाटेस एक्सरसाइज करने से मसल्स में मजबूती आती है।
ये 5 एक्सरसाइज इतनी आसान हैं कि आप इसे घर पर ही कर सकते हैं। इनकी जानकारी सेलिब्रिटी फिटनेस एक्सपर्ट यास्मीन कराचीवाला ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर की है। दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और वाणी कपूर जैसे कई सेलेब्स को फिटनेस ट्रेनिंग देने वाली ट्रेनर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फिटनेस के कई वीडियो शेयर करती रहती हैं।
एक्सरसाइज का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''ये बिगनर्स के लिए बेस्ट पिलाटेस एक्सरसाइज हैं। पिलाटेस एक्सरसाइज का एक ऐसा रूप है, जिसे कहीं भी और कभी भी किया जा सकता है और आज मैं आपके साथ कुछ ऐसी एक्सरसाइज शेयर कर रही हूं, जिन्हें आप घर पर कर सकते हैं।''
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें:सिर्फ मोज़ों की मदद से करें फुल बॉडी एक्सरसाइज, जानें यास्मीन कराचीवाला के टिप्स
इसे जरूर पढ़ें:फैट बर्न के लिए HIIT एक्सरसाइज घर पर ही करें
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें:घर बैठे फुल बॉडी फिटनेस के लिए करें यास्मीन कराचीवाला द्वारा बताई गई ये 6 आसान एक्सरसाइज
आप भी इन एक्सरसाइज को करके वजन को कम करके फिट दिख सकते हैं। अगर आपको भी फिटनेस से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Article Credit: Instagram.com (@yasminkarachiwala)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।