herzindagi
upper abs exercise  at home

शरीर के ऊपरी हिस्‍से को 1 महीने में टोन करती हैं ये एक्सरसाइज

ज्‍यादातर महिलाओं के शरीर के ऊपरी हिस्‍से में चर्बी बहुत ज्‍यादा होती है जो देखने में अच्‍छी नहीं लगती। इन एक्‍सरसाइज को आसानी से घर पर करके आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-03-13, 18:31 IST

क्‍या एब्स वर्कआउट आपको मनचाहा रिजल्‍ट नहीं दे रहा है?
क्‍या आप बार-बार एक ही मूव्स करते-करते थक गए हैं?
तो हम आपको बता देते हैं कि अपर एब्स वर्कआउट शरीर के ऊपरी हिस्‍से की चर्बी को कम करने वाली एक्‍सरसाइज हैं जो अपर मसल्‍स को टोन करती हैं। महिलाओं के लिए सबसे अच्छे अपर एब्‍स वर्कआउट वे हैं जो अच्‍छा रिजल्‍ट देते हैं। आज हम आपको अपर बॉडी फैट कम करने वाले कुछ ऐसी एक्‍सरसाइज के बारे में बता रहे हैं। इसकी जानकारी फिटनेस एक्‍सपर्ट प्रियंका जी शेयर कर रही हैं।

जी हां, शरीर की चर्बी को कम करना बेहद मुश्‍किल काम होता है और इसके लिए एक्‍सरसाइज, अच्‍छी डाइट और हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल को अपनाना जरूरी है। ज्‍यादातर महिलाओं के शरीर के ऊपरी हिस्‍से में चर्बी ज्‍यादा होती है जो देखने में अच्‍छी नहीं लगती। कई बार तमाम कोशिशों के बावजूद भी चर्बी कम नहीं होती है, खासकर पेट, कमर और ब्रा फैट। ऐसा इसलिए क्‍योंकि इस हिस्‍से की चर्बी बहुत जिद्दी होती है। चर्बी को कम करने के लिए उसी एरिया को फोकस करने वाली एक्‍सरसाइज को करना चाहिए।

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka Singh (@ps_yogasana)

क्रॉस बॉडी सिट अप (Cross body Sit ups)

यह पेट पर जमा चर्बी को जलाती है, जिसके कारण आपका पेट कम होता है। इस एक्सरसाइज को करने से वेट लॉस में भी मदद मिलती है।

विधि

  • इसे करने के लिए पीठ के बल लेट जाएं।
  • अपने हाथों को सिर के पीछे रखें।
  • एब्स को टाइट रखते हुए हिप्‍स पर झुकें और बैठने के लिए एब्स का इस्तेमाल करें।
  • जब बैठे हों तब सिर को घुमाएं ताकि जब सिर को बाईं ओर मोड़ें तब दाहिनी कोहनी बाएं घुटने के पास आ जाएं।
  • एब्स को टाइट रखते हुए वापस नीचे आएं।
  • फिर वापस ऊपर बैठें, लेकिन दाईं ओर घूमें।
  • इस एक्‍सरसाइज को दोनों साइड से कई बार करें।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें:पेट, कमर और ब्रा फैट से छुटकारा पाने के लिए सिर्फ 5 मिनट करें ये वर्कआउट

upper body exercise situps

अल्टरनेटिंग बायसाइकलिंग (Alternating bicycles)

यह एक्‍सरसाइज मिडसेक्शन को टोन और कमर को पतला करने में मदद कर सकती है। चूंकि इसमें नॉर्मल क्रंचेस की तुलना में अधिक लेग मूवमेंट की जरूरत होती है, इसलिए यह लचीलेपन में सुधार के लिए भी बहुत अच्छी है।

विधि

  • इसे करने के लिए घुटनों के बल झुककर पीठ के बल लेट जाएं।
  • पैरों को हिप्‍स की तरह चौड़ा करके जमीन पर सीधा रखें।
  • हाथों को सिर के पीछे और कोहनियों को बगल की तरफ झुकाकर एब्स का इस्‍तेमाल बाएं कंधे को जमीन से ऊपर उठाने के लिए करें।
  • उसी समय, दाहिने घुटने को बाईं कोहनी से मिलाने के लिए लाएं।
  • जब दाहिना घुटना मुड़ा हुआ हो, तब बाएं पैर को सीधा करें और इसे सामने 45 डिग्री के कोण पर फैलाएं।
  • इस एक्‍सरसाइज को दूसरी साइड से करें।
  • बाएं घुटने को दाहिनी कोहनी पर लाएं, दाहिने पैर को सीधा करें।
  • इस एक्‍सरसाइज को बारी-बारी दोनों पैरों से करें।

क्रंच होल्ड (Crunch Hold)

यह एक्‍सरसाइज पेट या एब्डोमिनल की सबसे फेमस है। इसे करने से पेट की सारी मसल्स पर काम किया जा सकता है।

विधि

  • इसे करने के लिए पीठ के बल मैट पर लेट जाएं।
  • फिर घुटनों को मोड़ें और हाथों को सिर के पीछे रखें।
  • अब सांस छोड़ते हुए गर्दन को सीधा रखते हुए ऊपरी एब्डोमिनल से क्रंच करते हुए उठाएं।
  • ध्यान रखें कि क्रंच करते समय शोल्डर जमीन से कम से कम 2 इंच ऊपर होने चाहिए।
  • अब 3 सेकंड के लिए पोजीशन को होल्ड करने की कोशिश करें।
  • फिर वापस से धीरे-धीरे नीचे आएं।

crunch hold exercise

लेग एक्सटेंशन (Leg Extensions)

वजन कम करने में लेग एक्‍सरसाइज बहुत ही फायदेमंद होती है। इससे आपको वजन कम करने और बॉडी को फिट बनाने में मदद मिलती है। पैरों की यह एक्‍सरसाइज रीढ़ की हड्डी में मजबूती लाने में भी मदद करती है।

विधि

  • इसे करने के लिए पीठ के बल मैट पर लेट जाएं।
  • फिर अपने पैरों को घुटनों से मोड़कर सीधा कर लें।
  • अब एब्‍स की मदद से सिर को ऊपर की ओर उठाएं।
  • फिर हाथों से पैरों को छूने की कोशिश करें।
  • इसके बाद वापस नीचे पुरानी पोजीशन जाकर जमीन पर लेट जाएं।
  • हाथों को सिर के पीछे लगा लें।
  • इस एक्‍सरसाइज को कई बार करें।

इसे जरूर पढ़ें:पेट, कमर और बाजुओं की लटकती चर्बी से मिलेगा छुटकारा, करें ये 5 एक्‍सरसाइज

आप भी इन वर्कआउट को करके शरीर के ऊपरी हिस्‍से की चर्बी को कम कर सकते हैं। आपको भी शरीर के किसी हिस्‍से की चर्बी को कम करने वाली एक्‍सरसाइज के बारे में जानना है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।