herzindagi
Indian outfit ideas for apple body shape

एप्पल बॉडी टाइप के लिए कुर्ता स्टाइलिंग के स्मार्ट ट्रिक्स आएंगे बेहद काम

अगर आपकी बॉडी टाइप एप्पल शेप्ड है तो ऐसे में कुर्ता स्टाइल करते हुए आप कुछ छोटे-छोटे स्टाइलिंग ट्रिक्स को फॉलो कर सकती हैं। इससे आपका लुक बेहद गार्जियस लगेगा।
Editorial
Updated:- 2025-11-09, 11:34 IST

जब बात स्टाइलिंग की हो तो हम सभी तरह-तरह के आउटफिट को अपने लुक का हिस्सा बनाना पसंद करती हैं। इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर तक कई अलग-अलग स्टाइल के आउटफिट हमारी वार्डरोब में होते ही हैं। लेकिन किसी भी आउटफिट को चुनते व पहनते समय यह जरूरी है कि आप अपने बॉडी टाइप का ख्याल रखें। इससे आप एक परफेक्ट लुक क्रिएट कर पाती हैं। इसी तरह, एप्पल बॉडी शेप की महिलाएं जब कुर्ता स्टाइल करती हैं तो उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि वह अपनी अपर बॉडी को आसानी से बैलेंस कर पाएं।

दरअसल, एप्पल बॉडी शेप में आमतौर पर ऊपर का हिस्सा थोड़ा हैवी होता है और पेट वाले हिस्से में ज्यादा भरापन दिखता है। जबकि पैर पतले और शेप में होते हैं। इसलिए, जब आप कुर्ते को स्टाइल कर रही हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप इससे ना केवल पेट आसानी से छिप जाए, बल्कि बॉडी का बैलेंस भी बना रहे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्ट ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको एप्पल बॉडी टाइप के लिए कुर्ता स्टाइल करते हुए फॉलो करना चाहिए-

डार्क कलर की हो कुर्तियां

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

अगर आपका बॉडी टाइप एप्पल शेप्ड है तो ऐसे में आपको डार्क कलर की कुर्तियों को अपने लुक का हिस्सा बनाना चाहिए। वहीं बॉटम्स को आप लाइट कलर का चुन सकती हैं। डार्क कलर कुर्तियां आपके पेट को पतला दिखाती हैं। जबकि हल्के रंग की पैंट्स या प्लाज़ो पैरों की स्लिमनेस को उभारती हैं। इससे आपको एक बैलेंस लुक मिलता है।

इसे भी पढ़ें- स्टाइलिश कॉलर वाली कुर्ती पहनकर आप भी बिखेर सकती हैं अपना जलवा

ए-लाइन या फ्लेयर्ड कुर्तियों को करें स्टाइल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

अगर आपका बॉडी टाइप एप्पल शेप है तो ऐसे में आपको ए-लाइन या फ्लेयर्ड कुर्तियों को स्टाइल करना चाहिए। इस तरह की कुर्तियां पेट के हिस्से को अच्छे से ढक लेती हैं और नीचे के हिस्से को संतुलित दिखाती हैं। कोशिश करें कि आप एकदम फिटिंग वाली स्ट्रेट कुर्तियों को ना पहनें। इससे आपके पेट का हिस्सा ज्यादा उभरकर नजर आता है।

नेकलाइन पर दें ध्यान

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

अगर आप कुर्तियों को अपने लुक का हिस्सा बना रही हैं तो ऐसे में आपको नेकलाइन का भी ध्यान रखना चाहिए। बेहतर होगा कि आप अपनी कुर्ती में वी-नेक या स्कूप नेक डिज़ाइन चुनें। इस तरह की नेकलाइन चेस्ट और नेक एरिया को लंबा दिखाते हैं, जिससे ऊपरी हिस्सा पतला लगता है। चूंकि एप्पल शेप्ड में अक्सर बस्ट हैवी होती है तो ऐसे में यह नेकलाइन उसे बैलेंस करती है और ध्यान चेहरे की ओर खींचती है।

जैकेट के साथ करें लेयरिंग

जब आप कुर्तियों को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में आपको उसकी जैकेट व लॉन्ग श्रग के साथ लेयरिंग करनी चाहिए। फ्रंट ओपन श्रग या एथनिक जैकेट आपके पेट के एरिया को कवर करते हैं और एक वर्टिकल लाइन बनाते हैं। जिससे तरह आप शरीर लंबा दिखता है और पेट आसानी से छिप जाता है।

इसे भी पढ़ें- Kurti Designs: ऑफिस से लेकर किसी पार्टीवियर लुक के लिए खास हैं काले रंग की ये कुर्तियां, देखें डिजाइंस

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।