आज के समय में हर कोई अपनी स्किन का नेचुरल तरीके से ख्याल रखना चाहता है और इसलिए होममेड आइटम्स व रेसिपीज का सहारा लिया जाता है। मसलन, अपनी स्किन को पैम्पर करने के लिए हम अक्सर होममेड फेस पैक को लगाती हैं। लेकिन अगर आपको वह ग्लो नहीं मिलता, जिसकी आपने उम्मीद की होती है, तो ऐसे में मन में काफी निराशा होती है। अक्सर यह ख्याल भी आता है कि नेचुरल आइटम्स का इस्तेमाल करने के बाद भी वह ग्लो क्यों नहीं मिल रहा है। दरअसल, इसके पीछे असली वजह होती है, आपका कुछ छोटे-छोटे टिप्स को नजरअंदाज करना।
आप चाहें कितना भी अच्छे इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल करें, लेकिन उसे सही तरीके से तैयार करना, लगाना और बाद में केयर करना बहुत जरूरी होता है। तभी आपको वह असर नजर आता है। हो सकता है कि आप भी होममेड पैक्स से वह पार्लर जैसे रिजल्ट की उम्मीद कर रही हों। हालांकि, आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। बस आप थोड़ी सी मेहनत और कुछ स्मार्ट ट्रिक्स से आप घर पर भी लगभग वही रिज़ल्ट पा सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बता रही हैं, जो साधारण घर के पैक को पार्लर-स्टाइल ट्रीटमेंट में बदलने में मदद करेंगे-
अगर आप फेस पैक से मैक्सिमम रिजल्ट चाहती हैं तो पहले स्किन को डीप क्लीन करना जरूरी है। अक्सर महिलाएं समझती हैं कि फेस पैक से ही उनका चेहरा साफ भी हो जाएगा, जबकि वास्तविकता यह है कि धूल, तेल और प्रदूषण फेस पैक के पोषण को रोकते हैं। वहीं, अगर स्किन साफ होगी तो पैक के सारे फायदे आपकी स्किन को मिलेंगे। इसके लिए आप एक माइल्ड व नेचुरल क्लींजर का इस्तेमाल करें। वहीं, स्किन पर अगर मेकअप या सनस्क्रीन लगा है तो डबल क्लीजिंग जरूर करें।
अगर आपकी स्किन पर डेड स्किन सेल्स होंगे तो ऐसे में आपको फेस पैक का वह फायदा नहीं मिल पाएगा। इसलिए, पहले जेंटल एक्सफोलिएशन करें। एक्सफोलिएशन से स्किन स्मूद होती है और पैक गहराई तक पहुंचता है। इसके लिए आप ओटमील, कॉफी पाउडर, बादाम पाउडर या बेसन इस्तेमाल कर सकती हैं। बस, हल्के हाथ से एक दो मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में मसाज करें। फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। स्किन को एक्सफोलिएट करने के बाद स्टीमिंग से काफी फायदा मिलता है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे के लिए अलसी का ऐसे करें इस्तेमाल, दाग धब्बे भी होंगे साफ और फेस बनेगा चमकदार
अगर आपको फेस पैक से अच्छे रिजल्ट चाहिए तो हमेशा इंग्रीडिएंट्स अपनी स्किन की जरूरतों के अनुसार चुनें। साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि वह फ्रेश हों। मसलन, स्किन हाइड्रेशन के लिए केले का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, स्किन का ग्लो बढ़ाने में स्ट्रॉबेरी मददगार है।
जब आप फेस पैक स्किन पर लगाएं तो हल्की सी मसाज करने से काफी फायदा मिलता है। सबसे पहले तो इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्किन को ऑक्सीजन मिलती है। साथ ही साथ, मसाज करने से स्किन अंदर से पोषित होती है। इसके लिए पहले आप पैक को चेहरे पर लगाएं और फिर सर्कुलर मोशन में बिल्कुल हल्के हाथ से एक-दो मिनट के लिए मसाज करें। खासतौर से, गाल, माथा और ठोड़ी पर जरूर ध्यान दें।
इसे भी पढ़ें: Skin Problem Remedies: फेस स्क्रब करने के बाद हो रही है चेहरे पर कई प्रॉब्लम, तो ये टिप्स आएगी आपके काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।