herzindagi
yoga for belly fat

लटकती तोंद को अंदर करने के लिए रोज 10 मिनट करें यह योगासन

अगर लटकती तोंद आपकी परेशानी और शर्मिंदगी का कारण बन रही है, तो इसे कम करने के लिए अपने रूटीन में एक्सपर्ट के बताए इसे योगासन को शामिल करें। इससे और भी कई फायदे मिलेंगे।  
Editorial
Updated:- 2024-03-25, 11:00 IST

दिनभर डाइट करने, हेल्दी खाने और एक्सरसाइज के बाद भी कई बार बेली फैट टस से मस नहीं होता है। जी हां, पेट की जिद्दी चर्बी को कम करना आसान नहीं होता है। दरअसल, बेली फैट में  विसरल फैट  भी शामिल होता है। इसे घटाना मुश्किल होता है क्योंकि यह ऑगर्न्स के काफी पास होता है। हालांकि, सही डाइट और योगासन काफी हद तक आपकी मदद कर सकते हैं। पेट की चर्बी को कम करने के लिए नींद पूरी होना, स्ट्रेस से दूर रहना और हार्मोनल बैलेंस जैसे फैक्टर्स भी जिम्मेदार हैं।

अगर लटकती तोंद आपकी परेशानी और शर्मिंदगी का कारण बन रही है, तो इसे कम करने के लिए अपने रूटीन में एक्सपर्ट के बताए इसे योगासन को शामिल करें। इससे और भी कई फायदे मिलेंगे। इस बारे में योगा एक्सपर्ट दिलराजप्रीत कौर जानकारी दे रही हैं। वह इंटरनेशनल योगा टीचर हैं।

पेट की चर्बी कम करने के लिए पादहस्तासन पाम टू फीट पोज करने का सही तरीका (How to do Padahastasana Step by Step)

padhastansana for belly fat

  • सबसे पहले एक मैट पर सीधी खड़ी हो जाएं।
  • आपको ताड़ासन में खड़ी होना है।
  • अब हाथों को ऊपर की ओर करें।
  • दोनों हाथों को धीरे-धीरे सिर के ऊपर की तरफ ले जाएं।
  • अब सांस को बाहर की ओर छोड़ें।
  • कमर के हिस्से से शरीर को नीचे मोड़ें।
  • अब नीचे की तरफ झुक जाएं और हाथों से पैरों को छुएं।
  • ऐसा करते हुए अपने सिर को घुटनों की ओर लगाएं।
  • इस पोजिशन को अपनी क्षमता के अनुसार होल्ड करें।
  • अब धीरे-धीरे ओरिजनल पोजिशन में आएं।
  • आपको ऐसा 8-10 बार करना है।

बेली फैट के लिए पादहस्तासन के फायदे (What is Padahastasana and its Benefits)

palm to feet pose for belly fat

  • बेली फैट को कम करने में यह आसन बहुत प्रभावी है।
  • पेट की जिद्दी चर्बी को कम करने के लिए रूटीन में इस आसन को शामिल करें।
  • पेट के साथ ही कमर की चर्बी भी इस आसन को करने से दूर होती है।
  • इसे करने से डाइजेशन भी मजबूत होता है।
  • इस आसन को करने से मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है क्योंकि इसमें पेट की मांसपेशियों पर दवाब पड़ता है।
  • अगर आपको अपच, गैस और बदहजमी रहती है, तो आपको इसे जरूर करना चाहिए।
  • इससे शरीर के ऊपरी हिस्से में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे स्किन पर ग्लो आता है।
  • शरीर के अंगों में खून के प्रवाह को सही करने में भी यह आसन फायदेमंद है।
  • इससे पैरों की मसल्स में भी मजबूती आती है।

यह भी पढ़ें- लंबे और घने बालों के लिए रोज करें ये 2 योगासन

यह भी पढ़ें- लटका हुआ पेट कुछ ही दिनों में होगा अंदर, रोज करें यह योगासन

 

लटकती तोंद को अंदर करने के लिए इस  योगासन को अपने रूटीन में शामिल करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।