herzindagi
Winter Blues Cure in hindi

विंटर ब्लूज को दूर रखने के लिए अपनाएं ये नेचुरल तरीके

अगर आप विंटर ब्लूज के कारण खुद को उदासीभरा महसूस कर रही हैं तो इन उपायों को अपनाकर देखें।
Editorial
Updated:- 2022-11-20, 08:00 IST

जब ठंड का मौसम आता है तो हम सभी में कुछ बदलाव होते हैं। जहां ठंडक भरा मौसम कुछ लोगों के मन को लुभाता है, वहीं कुछ लोगों के लिए यह उदासी लेकर आता है। जिसे विंटर ब्लूज़ के नाम से जाना जाता है। दरअसल, ठंड और कोहरे में जब व्यक्ति को सूरज की पर्याप्त धूप नहीं मिलती है, तो ऐसे में विटामिन डी व कम सेरोटोनिन स्तर के कारण व्यक्ति खुद को थका हुआ व उदास महसूस करता है। जिसके कारण व्यक्ति का कोई भी कार्य करने का मन नहीं करता है।

हो सकता है कि आप भी अक्सर विंटर में खुद को अधिक डिप्रेस्ड व उदासी भरा महसूस करते हों। ऐसे में व्यक्ति को समझ नहीं आता कि वह क्या करे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको विंटर ब्लूज़ को दूर करने के कुछ आसान उपायों के बारे में बता रहे हैं-

करें अधिक एक्सरसाइज

easy exercise

आमतौर पर, ठंड के मौसम में लोग एक्सरसाइज करना लगभग बंद कर देते हैं। दरअसल, धुंध, कोहरे और ठंडक के कारण व्यक्ति का घर से बाहर निकलने का मन ही नहीं करता है। लेकिन अगर आप सच में विंटर ब्लूज़ को दूर करना चाहती हैं तो ऐसे में अधिक एक्सरसाइज करने का प्रयास करें। यहां तक कि चलने, दौड़ने या कोई फिजिकल एक्टिविटी करने से डिप्रेशन के साइन्स को कम करने में मदद मिल सकती है। दरअसल, एक्सरसाइज करने से से फील-गुड एंडोर्फिन को बढ़ावा मिलता है। जिससे व्यक्ति अच्छा महसूस करता है।

इसे भी पढ़ें-सुबह बिस्‍तर पर करें ये 4 स्‍ट्रेचिंग एक्‍सरसाइज, दिनभर शरीर को मिलेगा आराम

मेडिटेशन का करें अभ्यास

How to beat winter blues

विंटर ब्लूज़ को दूर करने का एक आसान तरीका यह भी है कि आप नियमित रूप से मेडिटेशन का अभ्यास करें। योग व ध्यान आपके मन को शांत करता है और डिप्रेशन व तनाव आदि को दूर करने में सहायक होता है। खासतौर से, ठंड के मौसम में जब आप विंटर ब्लूज की समस्या से जूझ रही हों तो ऐसे में मेडिटेशन के जरिए आपको अतिरिक्त लाभ मिल सकता है।

लें ब्राइट लाइट थेरेपी का सहारा

इस मौसम में विंटर ब्लूज का एक मुख्य कारण सूरज की रोशनी की कमी होती है। जब पर्याप्त धूप नहीं मिलती है, तो ऐसे में विटामिन डी की कमी डिप्रेशन के लक्षणों को बढ़ा सकती है। इसलिए, यह अवश्य सुनिश्चित करें कि आप दिन का कुछ वक्त हल्की धूप होते हुए भी अवश्य बाहर बिताएं। अगर बाहर सूरज की रोशनी हैं तो ऐसे में आप ब्राइट लाइट थेरेपी की मदद ली जा सकती है। लाइट थेरेपी में आर्टिफिशियल तरीके से ब्राइट लाइट पैदा करके व्यक्ति को धूप का आभास दिया जाता है। जिससे डिप्रेशन कम होता है।

लें अधिक नींद

natural ways to cure winter blues

विंटर ब्लूज के कारण व्यक्ति उदास और डिप्रेस्ड फील करता है। ऐसे में सही तरह से नींद नहीं आती है, जिससे स्थिति बद से बदतर हो जाती है। लेकिन अगर आप पर्याप्त नींद लेती हैं, तो इससे विंटर ब्लूज से लक्षणों को दूर करने में मदद मिल सकती है। दरअसल, नींद आपकी एनर्जी को रिस्टोर करने में मदद करता है। साथ ही, इम्यून सिस्टम का बूस्ट अप करता है। इसलिए, बेहतर होगा कि आप समय से सोने की कोशिश करें। साथ ही, सोते समय टीवी व मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से बचें।

इसे भी पढ़ें-कलर साइकोलॉजी से हल्का होता है मन, एक्सपर्ट से जानें क्या है कलर साइकोलॉजी?

अरोमाथेरेपी से विंटर ब्लूज़ को दें मात

अगर आप विंटर ब्लूज़ की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में अरोमाथेरेपी भी आपकी मदद कर सकती है। येल जर्नल ऑफ बायोलॉजी एंड मेडिसिन में जून 2020 में प्रकाशित एक रिव्यू से यह पता चलता है कि एसेंशियल ऑयल (एसेंशियल ऑयल के हेल्थ बेनिफिट्स)डिप्रेशन के लक्षणों, चिंता और नींद की समस्याओं जैसे अन्य साइकोलॉजिकल इश्यू को कम करने में मदद कर सकते हैं। एसेंशियल ऑयल आपके माइंड के उस एरिया को प्रभावित कर सकते हैं जो मूड को रेग्युलेट करने के लिए जिम्मेदार हैं।

तो अब आप भी आसान टिप्स को अपनाएं और विंटर ब्लूज़ की समस्या को दूर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।