Anger Management: बस 5 मिनट में शांत होगा आपका गुस्सा, इस मुद्रा की लें मदद

गुस्सा हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है। गुस्से को शांत करने के लिए आप इस मुद्रा की मदद ले सकते हैं। इससे न केवल गुस्सा शांत होगा, बल्कि तनाव भी कम होगा।

mudra for anger
mudra for anger

Mudra for anger: गुस्सा हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है। गुस्सा सेहत के लिए, रिश्तों के लिए, आस-पास के लोगों के लिए, किसी के लिए भी अच्छा नहीं होता है। कुछ लोगों को छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आ जाता है, जो कि गलत है। कई बार तनाव, कोई उलझन गुस्से का कारण बन सकती है। वहीं, कई लोग गुस्से और चिड़चिड़ेपन को अपनी आदत बना लेते हैं। आपको बता दें कि अगर आप हर छोटी बात पर गुस्सा करते हैं, तो आपकी सेहत खराब हो सकती है।

गुस्से को दूर करने के लिए बहुत सारी चीजें जरूरी हैं, जिनमें चीजों को मन में न दबाना, बोलने से पहले सोचना और किसी भी बात पर तुरंत प्रतिक्रिया न देना शामिल है। इसके अलावा, गुस्से को शांत करने के लिए आप इस मुद्रा की मदद ले सकते हैं। इससे न केवल गुस्सा शांत होगा, बल्कि तनाव भी कम होगा। यह जानकारी दिलराज प्रीत कौर दे रही हैं। वह इंटरनेशल योगा टीचर हैं। साथ ही उत्तराखंड सरकार की योगा ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

गुस्से को कंट्रोल करने के लिए मुष्टी मुद्रा (Mushti Mudra for Anger Issues)

mudras for stress and anger

  • सबसे पहले सुखासन में बैठ जाएं।
  • फिर अपने हाथों की हथेलियों से मुट्ठी बनाएं।
  • अंगूठा ऊपर की ओर रखें।
  • उंगलियों और अंगूठे को ऐसे मोड़े कि आपका अंगूठा ऊपर से आपकी रिंग फिंगर को छुए।
  • अपनी आंखे बंद करें और गहरी सांस लें।
  • इसे दिन में 3 बार 15 मिनट के लिए करें।

यह भी पढ़ें-महिलाओं की 5 समस्‍याओं का 1 इलाज है योनि मुद्रा, रोजाना कुछ देर करें

मुष्टी मुद्रा के फायदे (Mudra for Anger)

  • इससे स्ट्रेस और एंग्यायटी कम होती है व दिमाग को आराम मिलता है।
  • अगर आप इमोशनली परेशान महसूस कर रहे हैं, तो इस जरूर करें।
  • यह शरीर में ऊर्जा को बढ़ाती है।
  • आपके फोकस और मेंटल क्लियरटी को भी बढ़ाती है।
  • कई तरह के दर्द में भी राहत मिलती है।

मुष्टी मुद्रा करते वक्त सावधानियां

इस मुद्रा को करते वक्त आपको दिमाग को शांत करना चाहिए। सभी नेगेटिव इमोशन्स को छोड़कर पॉजिटिविटी पर फोकस करें और अपनी भावनाओं को साफ रखें।

यह भी पढ़ें- Mudra: कॉन्फिडेंस को करना है मजबूत? इस योग मुद्रा की लें मदद

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP