
How to Grow Marigold from Dried Flowers: सर्दी के मौसम में गेंदा के पौधे में भर-भरकर फूल खिलते हैं। अब ऐसे में ठंड में अमूमन घरों के गमले में यह प्लांट लगा हुआ देखने को मिल जाता है। खिलते हुए फूल देखने में इतने सुंदर लगते हैं कि दिल खुश हो जाता है। अब ऐसे में अक्सर लोग नर्सरी से नए पौधे खरीदकर लाते हैं, जिसके लिए ठीक-ठाक पैसा खर्च कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप घर में मौजूद सिर्फ एक सूखे गेंदा के फूल से 10 से 15 नए और स्वस्थ पौधे ग्रो कर सकती हैं।
आज के इस लेख में हम आपको गार्डनर कविता तिवारी की बताई गई एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाने के बाद अपने पसंदीदा रंग और किस्म के फूलों को दोबारा उगाने की आजादी भी देती है।

अगर आप सूखे फूल से पौधा ग्रो करने के लिए हैं, तो इसके लिए सही फूल का चयन करना बहुत जरूरी है। सूखे फूल से पौधा उगाने के लिए एक ऐसे गेंदे के फूल की जरूरत होगी जो पूरी तरह से सूख चुका हो। ध्यान रहे कि फूल पौधे पर ही सूखा हो या फिर उसे तोड़कर छाया में सुखाया गया हो। इसके बाद फूल की पंखुड़ियों को धीरे से खींचें।
इसके बाद निचले हिस्से में आपको काले और सफेद रंग की लंबी सुइयां जैसी फूल की पंखुडी दिखेगी। इसके बाद गेंदे के बीज को मिट्टी में फैलाकर पानी का छिड़काव करें।
पौधों के बेहतर विकास के लिए सही मिट्टी का सही होना बहुत जरूरी है। इसके लिए छोटे गमले में 50% सामान्य मिट्टी और 50% गोबर की खाद का मिश्रण भरें। बता दें कि इसके लिए मिट्टी भुरभुरी होनी चाहिए। मिट्टी को गमले में भरने के बाद उसे हल्का सा दबा दें।

इसके बाद सूखे हुए फूल से बीजों को अलग कर लें। इन बीजों को तैयार मिट्टी की सतह पर बराबर दूरी पर फैला दें। एक ही जगह पर बहुत सारे बीज न डालें, वरना पौधे घने हो जाएंगे और कमजोर रहेंगे। बीजों को फैलाने के बाद ऊपर से आधा इंच मिट्टी या कोकोपीट की एक पतली परत डाल दें। इसके बाद स्प्रे बोतल की मदद से हल्का पानी दें ताकि मिट्टी नम हो जाए, लेकिन बीज अपनी जगह से न हिलें।
गेंदा के पौधे की देखभाल के लिए ऐसी जगह रखें जहां इन-डायरेक्टर धूप आती हो। ध्यान रखें कि प्लांट को सीधी और तेज धूप से बीजों के सूखने का खतरा रहता है। अब ऐसे में लगभग 5 से 7 दिनों के भीतर आप देखेंगे कि छोटे-छोटे हरे अंकुर बाहर आने लगे हैं। जब ये पौधे 3-4 इंच के हो जाएं और उनमें 4-5 पत्तियां आ जाएं। आप इन्हें सावधानी से निकालकर अलग-अलग गमलों में लगा सकते हैं। इस आसान ट्रिक से आप एक ही फूल से ढेरों पौधे तैयार कर पाएंगे।

गेंदे के पौधे में ज्यादा फूल पाने के लिए समय-समय पिचिंग करना बहुत जरूरी है। साथ ही ध्यान रखें कि पौधे में जब फूल सूखने लगे, तो उसे तोड़कर हटा दें।
इसे भी पढ़ें- पूरी सर्दी गेंदे के पौधे पर आएंगे भर-भर के फूल, बस माली की बताई इन 3 टिप्स को बांध लें गांठ
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।