बीमारियों से बचने के लिए व्यक्ति का इम्यून सिस्टम मजबूत होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर इम्यून सिस्टम कमजोर होगा, तो आपको किसी भी तरह का इंफेक्शन आसानी से हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इम्यून सिस्टम हमारे शरीर का रक्षा कवच है, जो बीमारियों का कारण बनने वाले वायरस, बैक्टीरिया के सामने ढाल बनकर खड़ा हो जाता है और बीमार नहीं होने देता।
हालांकि, इम्यून सिस्टम कोई एक सेल नहीं है बल्कि कई सेल्स का समूह है, जिसे प्रतिरोधक प्रणाली के नाम से भी जाना जाता है। इसलिए लोग अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के उपायों की खोज में रहते हैं। हालांकि, आपको कई तरह की दवाइयां मिल जाएंगी, लेकिन अगर आप नेचुरल तरीकों से अपना इम्यून सिस्टम मजबूत करना चाहती हैं, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए डॉक्टर हितेश खुराना द्वारा बताई गई कुछ ऐसी मुद्राएं साझा कर रहे हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं।
आपकी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए ज्ञान मुद्रा भी मददगार साबित हो सकती है। हालांकि, ज्यादातर लोग इस मुद्रा को मेडिटेशन करने के लिए करते हैं। मगर आप इसे अपनी इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए भी कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-सिर्फ 5 मिनट उंगलियों को इस तरह रखना, सेहत के लिए है जादुई
सूर्य मुद्रा अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करती है और हमारे शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाने का काम करती है। मगर यह मुद्रा इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए काफी मददगार है, जिसे आप नीचे बताए गए स्टेप्स से नियमित तौर पर कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
आपके लिए वज्र मुद्रा भी फायदेमंद है, जिसे नियमित रूप से करने से आपकी इम्यून सिस्टन मजबूत हो जाता है। साथ ही साथ, यह आपके शरीर के पाचन प्रक्रिया को भी मजबूत करती है। इसे करना भी बहुत आसान है, जिसे आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकती हैं। (शरीर का हर हिस्सा 4 हफ्ते में हो जाएगा टोन)
इसे ज़रूर पढ़ें-इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने वाले ये टॉप 10 टिप्स एक्सपर्ट से जानें
नोट- अगर आपको कोई भी शारीरिक समस्या है, तो आप इसे करने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं। साथ ही, इस योग के फायदे भी आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर निर्भर करते हैं।
ये मुद्राएं आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।