herzindagi
how to use whatsapp schedule calling feature know using tips

WhatsApp Call को भी Schedule कर सकते हैं? हजारों लोग नहीं जानते यह कमाल का फीचर, 2 मिनट में जानें इसे यूज करने का तरीका

Call Schedule फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है, जो कई बार जरूरी कॉल्स करना भुल जाते हैं। इससे वह अपने दिन के प्लान को अच्छे से शेड्यूल कर सकेंगे।
Editorial
Updated:- 2025-11-19, 12:31 IST

WhatsApp ने कुछ समय पहले यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो कॉलिंग के अनुभव को और भी ज्यादा मजेदार और आसान बना सकता है। जब भी WhatsApp का कोई नया फीचर लाता है, तो वह अपने ऑफिशियल अकाउंट से इसका एक छोटा-सा रील जारी करता है, जिसे आप स्टोरी या चैट सेक्शन में देख पाते हैं। उस रील में फीचर को उपयोग करने का तरीका बतया जाता है। कई बार लोग यह वीडियो मिस कर देते हैं और नया फीचर समझ नहीं पाते। आज के इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp के Call Schedule ऑप्शन के बारे में सब कुछ बताएंगे। इससे आप आराम से कॉल शेड्यूल कर पाएंगी और अपने कॉलिंग शेड्यूल को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेंगी।

WhatsApp Call Schedule का ऑप्शन कहां मिलेगा?

  • यह आपको नीचे कॉल के ऑप्शन पर मिल जाएगा।
  • Calls Tab पर क्लिक करने पर यह ऊपर ही आपको शेड्यूल का ऑप्शन दिखेगा।
  • इसके अलावा New Call के ऑप्शन पर क्लिक करने पर भी आपको शेड्यूल का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • आप यहां डेट और टाइम सिलेक्ट कर सकती हैं।
  • इससे जो भी डेट आप सिलेक्ट करती हैं, उस दिन आपके साथ-साथ सामने वाले व्यक्ति को भी नोटिफिकेशन आने लगता है।

इसे भी पढे़ं- लैपटॉप पर Whatsapp चैट करते समय कोई आपका मैसेज न पढ़ ले, इन टिप्स को फॉलो करके टेक्स्ट हाइड कर सकती हैं आप

how to use whatsapp schedule calling feature know using tipssd

WhatsApp Call को Schedule कैसे करें?

  • सबसे पहले आप वॉट्सएप खोलें और नीचे मौजूद Calls Tab पर क्लिक करें।
  • यहां ऊपर आपको Shedule का ऑप्शन मिलेगा।
  • शेड्यूल के ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक कैलेंडर खुल जाएगा।
  • यहां आप किस दिन के लिए कॉल शेड्यूल करना चाहती हैं, उस दिन की डेट एड करें।
  • नीचे आपको कॉल टाइप का ऑप्शन भी मिलेगा। जिसमें वीडियो और वॉइस कॉल का भी ऑप्शन मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- Instagram पर अपने रिश्तेदारों को बिना ब्लॉक किए भी कर सकती हैं हाइड, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

how to use whatsapp schedule calling feature know using tipss

  • आप ऊपर डिस्क्रिप्शन में कॉल किस वजह से हो रही है, उसके बारे में एड करें।
  • जैसे ही आप ओके पर क्लिक करेंगे। आगे आपको नाम सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा।
  • आप यह कॉल शेड्यूल किसके साथ करना चाहते हैं, उसका नाम सिलेक्ट करें।
  • नाम सिलेक्ट करते ही, सामने वाले व्यक्ति को नोटिफिकेशन चला जाएगा औप कॉल शेड्यूल हो जाएगी।
  • वॉट्सएप की जरूरी सेटिंग्स आपको पता होगी, तो यूज करने में परेशानी नहीं होगी। 

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्या WhatsApp पूरी तरह फ्री है?
हां, WhatsApp फ्री है। आपको सिर्फ इंटरनेट डेटा की जरूरत होती है।
क्या WhatsApp Message डिलीट करने के बाद भी देखा जा सकता है?
अगर डिलीट करते समय आपने Delete Everyone का ऑप्शन चुना था, तो मैसेज कोई भी नहीं देख सकता। 
क्या WhatsApp Chat को लॉक किया जा सकता है?
हां, आप Chat Lock फीचर से किसी भी चैट को फिंगरप्रिंट या पासकोड लगाकर लॉक कर सकती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।