herzindagi
some mistakes doing kapalbhati in hindi

कपालभाति करते समय भूल से भी ना करें ये गलतियां

अगर आप कपालभाति से पूरा लाभ उठाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-11-09, 11:47 IST

हेल्दी रहने के लिए लोग योग का सहारा लेते हैं। इसमें भी प्राणायाम विशेष रूप से लाभकारी माने गए हैं। दरअसल, प्राणायाम करना अपेक्षाकृत अधिक आसान होता है, इसलिए कोई भी व्यक्ति इन्हें आसानी से कर सकता है। इन्हीं में से एक है कपालभाति। यह एक बेहद ही कारगर प्राणायाम है।

आमतौर पर लोग इसे वजन कम करने के लिए लाभदायी मानते हैं। लेकिन वजन कम करने के अलावा यह आपको मानसिक रूप से शांति प्रदान करता है। इसके अलावा, यह पाचन तंत्र और श्वास संबंधी समस्याओं को भी दूर करता है।

हालांकि, कुछ लोगों को नियमित रूप से कपालभाति का अभ्यास करने पर भी लाभ नहीं मिलता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वे उसे करते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में ब्लॉसम योगा के फाउंडर और योगविशेषज्ञ जितेन्द्र कौशिक आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं-

खाने के ठीक बाद कपालभाति करना

Avoid to Kapalbhati Mistakes

कुछ लोग सोचते हैं कि खाना खाने के बाद एक्सरसाइज या योग नहीं करना चाहिए। लेकिन वे प्राणायाम कर सकते हैं। जबकि ऐसा नहीं है। अगर आप कपालभाति का अभ्यास कर रही हैं तो यह अवश्य ध्यान रखें कि खाने और योगाभ्यास के बीच कम से कम एक-दो घंटे का गैप अवश्य हो।

पोजिशन में गड़बड़ी करना

कुछ लोग कपालभाति का अभ्यास करते समय अपनी पोजिशन पर भी ध्यान नहीं देते हैं। यूं तो आप सिद्धासन, पद्मासन, वज्रासन या ध्यान मुद्रा किसी भी पोजिशन में बैठकर कपालभाति का अभ्यास कर सकते हैं। लेकिन इस दौरान आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि आपकी बैक एकदम सीधी होनी चाहिए।(50 की उम्र के बाद भी त्‍वचा दिखेंगी जवां, सुबह करें ये 2 योग)

इसे भी पढ़ें-कपालभाति से दूर होती हैं महिलाओं की ये 5 समस्‍याएं

यह विडियो भी देखें

खुद ही कपालभाति शुरू करना

Avoid to Kapalbhati Pranayam  Mistakes

यह सच है कि कपालभाति का अभ्यास करना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन फिर भी हर किसी को खुद से कपालभाति शुरू नहीं करना चाहिए। मसलन, अगर हार्ट पेेशेंट, हाई बीपी, प्रेग्नेंट महिला, माइग्रेन, स्लिप डिस्क, कमर दर्द व अस्थमा की समस्याहोने पर व्यक्ति को हमेशा योग विशेषज्ञ की सलाह पर व उनकी देख-रेख में ही किया जाना चाहिए।

some mistakes doing kapalbhati by expert

मूवमेंट में गलती करना

कपालभाति करते समय अक्सर लोग मूवमेंट ही गलत करने लग जाते हैं, जिससे उन्हें किसी भी तरह का लाभ नहीं मिलता है। मसलन, कपालभाति करते समय आपके शोल्डर मूव नहीं करने चाहिए। इसके अलावा, कुछ लोग अपने चेहरे की मसल्स पर अतिरिक्त प्रेशर देते हैं। जबकि कपालभाति करते समय आपके फेस में किसी तरह की मूवमेंट नहीं होनी चाहिए।(महिलाओं के लिए बेहद लाभदायक है पद्मासन)

इसे भी पढ़ें-योग और प्राणायाम में क्या है अंतर? जानें इसके फायदे भी


सांस लेने का गलत तरीका

wrong way of breathing

यह एक कॉमन मिसटेक है, जो कपालभाति के दौरान अधिकतर लोग करते हैं। कुछ लोग कपालभांति करते हुए नाक की जगह मुंह से सांस लेने और छोड़ने लग जाते हैं। जबकि आप सांस नाक से ही लें और छोड़ें। वहीं, कुछ लोग सांस को बाहर धकेलने की जगह अंदर खींचना शुरू करते हैं। यह तरीका भी गलत है। आपको सांस को बाहर निकालना है। ध्यान दें कि सांस छोड़ते समय पेट अंदर की तरफ जाएगा।तो अब आप भी इन छोटी-छोटी गलतियों को दोहराने से बचें और कपालभाति का पूरा लाभ उठाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।