
सर्दियों का मौसम भले ही अच्छा लगता है, लेकिन ये अपने साथ कई सारी परेशानियां भी लेकर आता है। इस मौसम में सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म खाना खाते हैं, गर्म कपड़े पहनते हैं और कंबल-रजाई ओढ़ते हैं। वहीं, रूम हीटर और ब्लोअर तो चलते ही हैं। ऐसे में पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट (Electric Blanket Safety Tips) लोगों की पसंद बनता जा रहा है। ये सस्ता तो होता ही है और कम बिजली में अच्छी गर्मी भी देता है।
अगर आप इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट यूज करती हैं तो इससे पहले आपको कुछ जरूरी बातों काे जान लेना जरूरी है। वरना एक गलती आप पर भारी पड़ सकती है। आज हम आपको बताएंगे कि आप इसका सही तरीके से कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं और किन गलतियों से बचना चाहिए? आइए जानते हैं-
-1766478907413.jpg)
इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट (Electric Blanket) एक ऐसा खास तरह का कंबल होता है, जिसके अंदर पतली हीटिंग वायर लगी होती हैं। इसे ओढ़ा नहीं जाता, बल्कि बिस्तर पर बिछाया जाता है। प्लग लगाते ही ये वायर गर्म होती हैं और पूरा बेड धीरे-धीरे गर्म हो जाता है। अब जो नए इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट आ रहे हैं, उनमें टेंपरेचर कंट्रोल करने का भी ऑप्शन होता है।
यह भी पढ़ें- Electric Vs Gas: कौन-सा गीजर बेस्ट है? यहां जानें सही जवाब
ब्लैंकेट को हमेशा बेड पर सीधा फैलाकर ही बिछाना चाहिए। इसके ऊपर हल्की बेडशीट डाल दें तो और बेहतर है। जब भी आप बिस्तर पर जाएं तो 10 मिनट पहले इसे ऑन करके हीट मोड पर डाल दें। सोते समय इसे ऑफ करना ही सही होता है। इसकी खास बात ये है कि ये 100 से 150 वॉट की पावर पर चलते हैं। इसका मतलब ये है कि ये बहुत ज्यादा बिजली नहीं खींचता है।
-1766478927083.jpg)
यह भी पढ़ें- Room Heater Hacks: ठंड में रूम हीटर ने बढ़ा दिया है बिजली का बिल? तुरंत रोक दें ये गलतियां, नहीं तो जेब हो जाएगी खाली
अगर आपके घर में बच्चे या बुजुर्ग हैं तो इसका इस्तेमाल हमेशा निगरानी में ही करें। समय-समय पर चेक करते रहें कि ब्लैंकेट ज्यादा गर्म तो नहीं हो रहा है।
तो अगर आप इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट का सही तरह से इस्तेमाल करती हैं तो आपको और आपके परिवार वालों के लिए ये पूरी तरह से सेफ है। साथ ही अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।