-1763986858820.webp)
शादी के बाद अक्सर नए दूल्हा दुल्हन हनीमून पर जाते हैं। अगर बजट अच्छा हुआ तो कुछ लोग आउट ऑफ कंट्री भी जाना पसंद करते हैं। हालांकि, आजकल कम बजट में भी आउट ऑफ कंट्री जाया जा सकता है, लेकिन यदि आप पहली बार हवाई सफर कर रही हैं तो आपको पता होना चाहिए कि एयरपोर्ट पर कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए वर्ना इससे न केवल उड़ान भरना मुश्किल हो सकता है बल्कि आप कानूनी पचड़ों में भी फंस सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि हनीमून से पहले एयरपोर्ट पर किन चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। पढ़ते हैं आगे...
कपल को कम से कम उड़ान से 60 से 90 मिनट पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना है, लेकिन कभी-कभी देरी के कारण ना सही से चेकिंग हो पाती है और ना ही बोर्डिंग। खासकर अगर आप अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर रही हैं तो देरी से पहुंचने पर आपकी उड़ान छूट सकती है।

आजकल इंटरनेट पर उड़ानों से संबंधित सारे नियम दिए गए हैं। ऐसे में बैग का वजन टिकट पर दी गई अनुमति के अनुसार ही होना चाहिए। अगर आपने ज्यादा वजन वाला बैग ले लिया तो वहां पर भी आपको देरी हो सकती है और आपकी उड़ान छूट सकती है। इससे अलग आपको भारी जमाना भी देना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें -आपका अकाउंट ब्लॉक हो गया है, तुरंत चेक करें मेल...ऐसे 5 संकेतों को पहचानें, नहीं तो ईमेल खोलते ही फंस जाएंगी फ्रॉड में
कभी-कभी जल्दी-जल्दी में हम जरूरी सरकारी कागजात रखना भूल जाते हैं। ऐसा सब एक्साइटमेंट के कारण होता है। जैसे- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, टिकट आदि। ऐसे में सबसे पहले ही आप इनका एक बैग बना लें और इन्हें सबसे अलग रख लें। अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए पासपोर्ट का होना बेहद जरूरी है।

एयरपोर्ट के नियमों का उल्लंघन करने से भी कभी-कभी उड़ान में देरी हो सकती है और वह छूट सकती है। एयरपोर्ट के नियमों का उल्लंघन करने पर स्टाफ से बहस या गुस्सा करने से बचें। साथ ही उड़ान प्रक्रिया में देरी को अवॉइड करें।
कैंची, नेल कटर या ब्लेड जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं को ना लेकर जाएं क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से यह हानिकारक हो सकती हैं। इससे आपको जाने कि अनुमति नहीं मिलेगी साथ ही आपकी यात्रा में देरी होगी।
इसे भी पढ़ें -अब AI इमेज की पहचान करना हुआ आसान, Gemini में आया नया फीचर, फेक इमेज पर लगेगी रोक
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।