Bollywood Divas अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं। इसलिए हमें उनसे जिम motivation की जरूरत है। बिजी शिड्यूल होने के बावजूद वह gym जाकर workout करती है। आजकल करीना कपूर अपने जिम स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में हैं, वह जिम में बहुत मेहनत कर रही हैं। इसलिए वह हमारी favourite जिम bae बन गई है।
मां बनने से पहले की बात करें या उसके बाद की, Kareena Kapoor खान हमेशा ही सुर्खियां बटोरती रही हैं। बेहद खूबसूरती से अपने बेबी बंप के साथ रैंप पर उतरने वाली Kareena इन दिनों gym में जी-तोड़ मेहनत कर पसीना बहा रही है। Kareeena की इसी मेहनत का परिणाम है कि प्रेग्नेंसी के सिर्फ 6 महीनों बाद ही करीना फिर से अपनी पुरानी शेप में आ गई हैं और काफी फिट दिख रही हैं।
जी हां बॉलीवुड एक्ट्रेस Kareena Kapoor फिर से फैट टू फिट हो गई हैं। प्रेग्नेंसी के बाद करीना का weight काफी बढ़ गया था उसे कम करने के लिए बेबो जिम में घंटों workout करती हैं और आज वो बॉलीवुड की हॉट मॉम की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।
फिल्म 'टशन' में अपने जीरो फिगर से तहलका मचाने वाली Kareena Kapoor ने फैंस और बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड सेट कर दिया था। हर कोई उस समय की तरह जीरो साइज फिगर बनाने में लगा हुया था। करीना बॉलीवुड की उन एक्ट्रसेस में से हैं जो हमेशा फिट रहना पंसद करती हैं।
Read more : आलिया भट्ट की तरह खुद को हॉट रखना चाहती हैं तो आप भी करें ये exercise
हाल में करीना जिम के बाहर अपनी friend अमृता के साथ दिखाई दीं। करीना ने white टॉप के साथ black लैगिंग पहनी हुई थी। साथ में स्पोर्ट्स फुटवियर पहने थे और हेयरबन बनाया हुआ था। हमेशा की तरह करीना ने शेड्स लगाए हुए थे। वहीं, उनकी फ्रैंड अमृता ने ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक लैंगिग पहनी थी।
हाल ही में करीना की friend अमृता अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर Kareena के साथ workout करते हुए कुछ तस्वीरें और videos शेयर की ..
इन तस्वीरों में Kareena ने फुल स्लीव्स white टी शर्ट के साथ ब्लैक पैंट्स पहनी हैं। इसके अलावा बेबो ने स्नीकर्स भी पहन रखा है।
Read more : जहां चाह वहां राह: 17 साल के बाद फैट से फिट बनी यह महिला
करीना और अमृता के इस power packed exercise को देखकर आप fitness के लिए प्रेरित हो जाएंगी।
Read more : इन फिटनेस फंडों से दिखा है दीपिका का घूमर में हॉट फिगर