herzindagi
smart plan to stay fit after 5 years with expert tips

करियर ही नहीं, आज सेहत भी कीजिए प्लान; 5 साल बाद दिखेंगी फ्रेश और फिट

हम करियर और पैसों के लिए गोल्स और प्लानिंग तो करते हैं, लेकिन सेहत को लेकर शायद ही सोचते हैं। हेल्थ इंवेस्टमेंट और रोजाना के छोटे-छोटे कदम कैसे आपकी फिटनेस को अगले 5 साल तक सुरक्षित बना सकते हैं? इसके बारे हमें एक्‍सपर्ट विस्‍तार से बता रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-09-28, 09:00 IST

हम सभी करियर के लिए गोल सेट करते हैं, रोडमैप बनाते हैं, लेकिन अपनी सेहत को लेकर ऐसा शायद ही कभी सोचते हैं। अगर मैं आपसे पूछूं कि आप अपने करियर में अगले 5 सालों में खुद को कहां देखते हैं? ज्‍यादातर लोगों के पास इसका जवाब होगा, क्योंकि उन्‍होंने इस बारे में सोचा होता है, लेकिन अगर मैं यही सवाल सेहत के बारे में पूछूं कि आप अगले 5 सालों में अपनी सेहत को कहां देखते हैं? तो शायद बहुत से लोगों के पास कोई जवाब न हो।

हम अक्सर अपने भविष्य के लिए पैसे के मामले में तो प्लान बनाते हैं और म्यूचुअल फंड्स, शेयर्स, एफ.डी., गोल्ड वगैरह में निवेश करते हैं, लेकिन सेहत के लिए ऐसा सोचने की आदत कम ही होती है। हम जैसे रोज थोड़ा-थोड़ा बचत करके आर्थिक भविष्य सुरक्षित करते हैं, वैसे ही सेहत के लिए भी रोजाना निवेश जरूरी है। इस बारे में हमें एलीव हेल्थ की काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट और हैबिट कोच सिद्धि अइया बता रही हैं।

एक्‍सपर्ट का कहना है कि रोज काम पर जाने की तरह हेल्थ के लिए रोज थोड़ा समय देना चाहिए। सबसे बेसिक निवेश कम से कम 30 मिनट की एक्सरसाइज हो सकती है। इसके लिए आप अपनी सुविधानुसार वॉकिंग, योगा, जिम और स्विमिंग चुन सकती हैं। इससे आपको फिजिकली फायदा होगा, लेकिन सेहत सिर्फ फिजिकल तक सीमित नहीं है। आपको स्पिरिचुअल, सोशल और मेंटल हेल्‍थ पर भी फोकस करना होगा।

walking for staying young at 45

फिजिकल गोल

  • 30 मिनट की एक्सरसाइज- इसे रोजमर्रा का हिस्सा बनाएं, जैसे ब्रश करना या नहाना। यह शरीर को फिट रखने, तनाव कम करने और अच्‍छी नींद लाने में भी मदद करती है।
  • बैलेंस डाइट- अपनी डाइट में हरी सब्जियां, फल और पर्याप्त मात्रा में पानी को शामिल करें। प्रोसेस्ड फूड और चीनी से बनी चीजों को धीरे-धीरे कम करें।
  • पर्याप्त नींद- नींद की कमी से न सिर्फ शरीर पर असर पड़ता है, बल्कि मेंटल हेल्‍थ भी प्रभावित होती है। इसलिए, रोज 7-8 घंटे की गहरी नींद लेने का लक्ष्य रखें।

meditation for long-term health planning

मेंटल और इमोशनल गोल

  • माइंडफुलनेस और मेडिटेशन- रोज 10-15 मिनट का मेडिटेशन आपके दिमाग को शांत और फोकस करने में मदद करता है। यह आपको वर्तमान में जीने का अवसर देता है।
  • जर्नलिंग- यह अपने विचारों और भावनाओं को लिखना असरदार तरीका है, जिससे आप अपनी भावनाओं को समझ सकती हैं और अच्‍छे से कंट्रोल कर सकती हैं।

communication  to stay fit after 5 years

सोशल और स्पिरिचुअल गोल

  • कनेक्शन और कम्युनिकेशन- दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं है, बल्कि इमोशनल सपोर्ट के लिए भी जरूरी है। यह आपको अकेलापन महसूस नहीं होने देता है।
  • प्रकृति के साथ समय बिताना- रोज कुछ समय प्रकृति के बीच बिताने से मन को शांति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

इसे जरूर पढ़ें: हर बार फिटनेस गोल्स को पूरा करने में हो जाते हैं फेल? तो इन टिप्स की लें मदद

इसे जरूर पढ़ें:  फिटनेस रूटीन फॉलो करने से बढ़ती है वर्क प्रोडक्टिविटी, जानिए कैसे

यह समझना जरूरी है कि सेहत की यह योजना एक दिन का काम नहीं है, बल्कि यह निरंतर प्रक्रिया है। सेहत को प्लान करने का मतलब है कि हर दिन अपने समय का थोड़ा-थोड़ा हिस्सा इन फायदों में निवेश करना, जैसे आप अपने करियर में रोज मेहनत करती हैं। जी हां, इन छोटे-छोटे निवेशों से ही आप भविष्य में हेल्‍दी और खुशहाल जीवन जी सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।