herzindagi
how to lose weight by expert

टीवी देखते हुए सोफे पर बैठे-बैठे करें ये 3 एक्‍सरसाइज, वेट और पेट होगा कम

बढ़ते वजन और पेट की चर्बी से परेशान रहती हैं लेकिन एक्‍सरसाइज करने के लिए जिम नहीं जाना चाहती हैं तो टीवी देखते हुए सोफे पर बैठकर एक्‍सरसाइज करें।  
Editorial
Updated:- 2022-09-05, 19:30 IST

काउच पोटैटो होने में कुछ भी गलत नहीं है क्‍योंकि कभी-कभी आपके शरीर को सिर्फ एक ब्रेक की जरूरत होती है, है ना? यद्यपि आप घंटों तक सोफे पर बैठ सकती हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आपका शरीर अभी भी पूरे दिन में थोड़ी सी फिजिकल एक्टिविटी और एक्‍सरसाइज कर रहा हो।

जी हां, आप टीवी देखते समय भी कुछ एक्‍सरसाइज कर सकती है और अपने सोफे को आराम और फिटनेस रूटीन दोनों के लिए इस्‍तेमाल कर सकती हैं। आज मंडे मोटीवेशन की अपनी सीरिज में कुछ ऐसी एक्‍सरसाइज के बारे में बता रहे हैं जो आप आसानी से घर पर करके अपने वेट और पेट दोनों कम कर सकती हैं।

कुछ बहुत ही आसान एक्‍सरसाइज हैं जिन पर आप भरोसा कर सकती हैं। यह बाजुओं, पैरों और पेट की मसल्‍स को बढ़ाने, विशेष रूप से हार्ट रेट को बढ़ाने और आपके शरीर को कुछ ही समय में आगे बढ़ने में मदद कर सकती हैं।

इसके अलावा, इन एक्‍सरसाइज को करने से आपको वजन और पेट की चर्बी कम करने में भी मदद मिलती है। कैलोरी बर्न के लिए, अगली बार इन एक्‍सरसाइज में से अपनी फेवरेट एक्‍सरसाइज को आजमाएं। इन एक्‍सरसाइज के बारे में हमें फिटनेस एक्‍सपर्ट प्रियंका जी बता रही हैं।

साइड बेंड (Side bend)

Side bend for weight loss

  • इसे करने के लिए सोफे पर सीधी बैठ जाएं।
  • अपने बाएं हाथ को दाएं पैर के घुटने पर रखें।
  • अपने दाहिने हाथ को हवा में घुमाते हुए अपने शरीर को दाईं ओर मोड़ें।
  • 45 सेकंड के लिए रुकें।
  • फिर दूसरी साइड से इस एक्‍सरसाइज को करें।

इसे जरूर पढ़ें:पेट और वेट दोनों होंगे कम, घर की दीवार से करें ये 2 एक्‍सरसाइज

लेग्‍स अप और डाउन (Legs up & down)

Legs up & down weight loss

  • इसे करने के लिए सोफे में साइड करवट लेकर लेट जाएं।
  • अपने एक पैर को सीधा कर लें।
  • दूसरे पैर को ऊपर की और सीधा कर लें।
  • फिर पैर को नीचे की ओर कर लें।
  • ऐसा ही दूसरी करवट से भी करें।
  • इस एक्‍सरसाइज को कई बार करें।

यह विडियो भी देखें

साइड क्रंचेज (Side crunches)

Side crunches weight loss

  • इस एक्‍सरसाइज को भी आप सोफे पर बैठकर कर सकती हैं।
  • इसे करने के लिए आप टीवी देखते हुए सोफे पर सीधी बैठ जाएं।
  • पैरों को कंधे की चौड़ाई में खोल लें।
  • अपने दोनों हाथों को सिर के पीछे लेकर जाएं और हाथों को इंटरलॉक कर लें।
  • फिर कमर की तरफ से शरीर की दाईं ओर मोड़ें।
  • अब दूसरी साइड से इस एक्‍सरसाइज को करें।
  • इस एक्‍सरसाइज को कई बार करें।

इसे जरूर पढ़ें:दीवार के सहारे ये एक्‍सरसाइज करने से आपको मिलेंगे ये 5 फायदे

आप भी इन टिप्‍स की मदद से वेट और पेट से छुटकारापा सकती हैं। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। फिटनेस से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।