वेट लॉस में किस तरह मददगार है काली मिर्च, जानिए यहां

अगर आप अपनी डाइट में बदलाव करके वजन कम करना चाहती हैं तो ऐसे में आप काली मिर्च को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। यह कई तरीकों से वजन कम कर सकती है।
how black pepper is helpful in weight loss

जब भी हम वज़न कम करने के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहले दिमाग में सख्त डाइट फॉलो करना, थकाने वाली एक्सरसाइज़ और महंगे सप्लिमेंट्स को खरीदने का ख्याल ही आता है। लेकिन क्या आपको पता है कि हम सभी की किचन में ऐसे कई मसाले होते हैं, जो वास्तव में वजन कम करने में बेहद कारगर साबित हो सकते हैं। जी हां, इन्हीं में से एक है काली मिर्च। सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन सच में काली मिर्च कई तरीकों से वजन कम करने में सहायक है।

दरअसल, काली मिर्च में पिपेरिन पाया जाता है, जो इसे वजन कम करने में सहायक है। ये आपके शरीर के मेटाबॉलिज़्म को बूस्ट करता है, पाचन को सुधारता है और शरीर में चर्बी जमा होने से रोक सकता है। इतना ही नहीं, यह आपके खाने से पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से अब्जॉर्ब करने में मदद करता है, जिससे आपको बार-बार लगने वाली भूख को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। बस आप एक चुटकी काली मिर्च को अपनी डाइट में शामिल करें और हर दिन खुद में होते बदलाव को महससू करें। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि काली मिर्च वजन कम करने में किस तरह सहायक साबित हो सकती है-

Expert-Ritu-puri

मेटाबॉलिज़्म बूस्टर की तरह करता है काम

black-pepper-grains-marble-background_114579-55712

काली मिर्च को वेट लॉस के लिए इसलिए भी अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह एक मेटाबॉलिज्म बूस्टर की तरह काम करती है। जब आपका मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है, तो ऐसे में आप अधिक बेहतर तरीके से कैलोरी बर्न कर पाते हैं। यहां तक कि जब आप आराम कर रहे होते हैं, तब भी आपका शरीर कैलोरी बर्न कर रहा होता है। दरअसल, काली मिर्च में मौजूद पिपेरिन मेटाबॉलिज्म को बूस्टअप करने में मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें - मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने के लिए पीएं ये ड्रिंक्स

अतिरिक्त भूख को करे कम

अक्सर हमें मीठा या नमकीन खाने की क्रेविंग होती है, जिससे पूरी डाइट बिगड़ जाती है। लेकिन काली मिर्च उस पर ब्रेक लगा सकती है। दरअसल, ये भूख मिटाने वाले हार्मोन्स को एक्टिव कर सकती है। जिससे आपको जल्द भूख नहीं लगती और साथ ही साथ तरह-तरह की क्रेविंग्स नहीं होती है। इसका तेज़ स्वाद खाने को ज्यादा सैटिस्फाइंग बनाता है, जिससे दोबारा खाना खाने का मन नहीं करता। आप इसे खाने से पहले काली मिर्च वाली चाय या नींबू-काली मिर्च पानी पी सकते हैं। इससे पेट जल्दी भरा लगेगा।

शरीर को करे डिटॉक्स

black-peppers_1339-198

काली मिर्च आपके शरीर को डिटॉक्स करने में भी मददगार है। जब आप इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो इससे आपको थोड़ा ज्यादा पसीना आता है। जब पेशाब के जरिए शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं, तो आप अधिक एक्टिव व लाइट फील करते हैं। इस तरह काली मिर्च शरीर की नेचुरल क्लीनिंग करती है। जब आपका सिस्टम साफ होता है, तो आप अधिक एनर्जेटिक फील करते हैं और फैट मैनेजमेंट भी बेहतर होता है।

इसे जरूर पढ़ें - शरीर को करना है डिटॉक्स तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP