
Makar Dainik Rashifal, 07 November 2025: आज का दिन कुछ बदलावों के साथ शुरू होगा। कृष्ण द्वितीया तिथि सुबह 11:05 बजे तक है, इसके बाद तृतीया का प्रवेश होगा जो निर्णय लेने में तेजी लाएगा। वहीं, शुक्र अब स्वाति नक्षत्र में प्रवेश कर चुका है, जिससे जीवन के निजी हिस्सों में नये सवाल उठ सकते हैं। दिन का दूसरा भाग खास रहेगा, क्योंकि चंद्रमा वृषभ से निकलकर मिथुन में प्रवेश करेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मकर राशि का आज का राशिफल?
मकर राशि की महिलाएं आज घर-परिवार से जुड़ी बातों में व्यावहारिक निर्णय लेंगी। कमिटेड महिलाएं, शुक्र के स्वाति में आने से जीवनसाथी से जुड़ी कुछ पुरानी बातों पर चर्चा हो सकती है, लेकिन बेहतर यही होगा कि बात को लंबा न खींचें। किसी छोटी घरेलू खरीद को लेकर मतभेद संभव है। सिंगल महिलाएं, चंद्र गोचर के बाद कोई नया संपर्क होगा जो बुद्धिमान लग सकता है लेकिन उसकी बातों में अतिशयोक्ति हो सकती है। सोच-समझकर आगे बढ़ें।
उपाय: गुलाब जल में कपूर मिलाकर नहाने के पानी में डालें, इससे घर में सौहार्द बना रहेगा।
मकर राशि की महिलाएं आज अपने काम को लेकर थोड़ी उलझन महसूस कर सकती हैं। नौकरी की तलाश कर रहीं महिलाएं, दोपहर बाद किसी पुराने संपर्क से उम्मीद बंधेगी लेकिन वादा आज नहीं मिलेगा। नौकरीपेशा महिलाएं, दोपहर बाद काम का दबाव बढ़ेगा और एक साथ कई जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं। आज जो काम टालेंगी, कल बढ़कर सामने आएंगे। बिजनेस से जुड़ी महिलाएं, शुक्र के नक्षत्र में आने से किसी महिला क्लाइंट से लाभ की संभावना बनेगी, लेकिन डील को फाइनल करने से पहले डॉक्यूमेंट ध्यान से पढ़ें।
उपाय: अपने डेस्क पर सफेद पत्थर रखें, और काम शुरू करने से पहले जल अर्पित करें।

मकर राशि की महिलाएं आज खर्चों में अचानक बढ़ोतरी महसूस करेंगी। घर के किसी सदस्य की जरूरत पूरी करने में अतिरिक्त धन खर्च होगा। तृतीया तिथि में धन को लेकर लेन-देन करना उचित रहेगा लेकिन सिर्फ विश्वसनीय व्यक्ति के साथ। शुक्र का स्वाति में प्रवेश कुछ लग्ज़री चीजों की तरफ खींचेगा, जो फिलहाल टालना समझदारी होगी। शेयर या क्रिप्टो में निवेश करने का विचार अगर मन में है, तो आज सिर्फ रिसर्च तक ही सीमित रहें।
उपाय: किसी बुजुर्ग को सरसों के तेल की शीशी दान करें और घर में चावल से भरा कटोरा उत्तर दिशा में रखें।
इसे जरूर पढ़ें: मकर राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
मकर राशि की महिलाएं आज गर्दन और कंधे से संबंधित तकलीफ महसूस कर सकती हैं, खासकर अगर मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल ज्यादा हो। सुबह उठने पर अकड़न या हल्का खिंचाव बने रहने की संभावना है। लंबे समय तक एक ही मुद्रा में काम करने से बचें। भोजन में नमक की मात्रा कम रखें और दिन में एक बार गुनगुने पानी से स्नान ज़रूर करें।
उपाय: सरसों के तेल में लहसुन डालकर मालिश करें और रात को गुनगुना दूध पीकर सोएं।
इसे जरूर पढ़ें: मकर का दैनिक राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।