क्या आपके साथ ऐसा होता है कि रात को बहुत कोशिश करने के बाद भी नींद नहीं आती और सुबह उठने का बिल्कुल मन नहीं करता है। यह समस्या आपके अकेले की नहीं, बल्कि आप जैसे कई लोगों की है और इसमें आपके साथ हम भी हैं दोस्त!अक्सर रात को इंस्टाग्राम स्क्रोल करते-करते या नेटफिल्क्स बिंज वॉच करते टाइम निकलता रहता है और जैसे-जैसे सुबह होने लगती है, हमें नींद आने लगती है और सुबह उठना बहुत बड़ा टास्क हो जाता है। इसी वजह से हम पूरे दिनभर आलस और सुस्ती महसूस करते हैं और इससे हमारा काम भी बहुत प्रभावित होता है।
कभी-कभार ऐसा होना फिर भी चलता है, लेकिन अगर ऐसा आपके साथ अक्सर होता है या आप आलस के कारण कुछ नहीं कर पाते हैं, तो जरूरी है कि आप अपनी दिनचर्या में एक्सरसाइज शामिल करें। इससे न सिर्फ आप फिट रहेंगे बल्कि पूरा दिन काम करने के लिए आपके शरीर में चुस्ती भी रहेगी।
पावर पैक जिम के ट्रेनर शरद शर्मा कहते हैं, 'अगर आप सुबह-सुबह एक्सरसाइज नहीं भी कर रहे हैं, तो सुबह उठकर सिर्फ 10 बार उठक-बैठक ही कीजिए। जब आप रोजाना यह करने लगेंगे, तो आपकी स्पीड खुद बढ़ेगी। इसके अलावा अगर आप सिर्फ बैठे रहते हैं, तो पूरे दिन में सिर्फ 10-10 मिनट का ब्रेक लेकर बस वॉक करें।'
शरद आगे कहते हैं, 'मजेदार गतिविधियों के साथ अपने रूटीन को बदलें जो न केवल आपकी रुचि बनाए रखेगा बल्कि आपके वर्कआउट को मजेदार बना कर एकरसता को कम करेगा। इसके अलावा सीधा जिम जाने से अच्छा है पहले घर पर कुर्सी, सोफे पर बैठकर हाथ-पैरों को हिलाएं।' आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ एक्सरसाइज के बारे में जो सुस्ती को दूर भगाकर आपको दिनभर ऊर्जावान रखने में मदद करेंगे।
इसे भी पढ़ें : बेडौल शरीर को शेप में लाने के लिए रोजाना घर पर करें ये 8 एक्सरसाइज
यह विडियो भी देखें
यह एक ऐसी योग मुद्रा है जो आपके पोश्चर और संतुलन में सुधार करने के लिए अच्छी मानी जाती है। अगर आपको पीठ दर्द की समस्या रहती है, तो यह एक अच्छी एक्सरसाइज है। इसका दूसरा बड़ा लाभ यह है कि आप मूवमेंट के साथ अपनी श्वास गति सिंक्रोनाइज करते हैं, तो आपको आराम मिलता है और तनाव कम करने में मदद मिलती है। इससे आपकी एनर्जी भी बूस्ट होती है।
प्लैंक एक्सरसाइज आपके मसल्स पर काम करके आपके मेटाबॉलिज्म में सुधार करती है। इससे न सिर्फ आपका फैट कम होता है, बल्कि आपका फोकस भी बढ़ता है। आपकी क्रिएटिविटी भी बढ़ती है और आलस को दूर भगाने के लिए यह सबसे अच्छी एक्सरसाइज है। इसके अतिरिक्त इस एक्सरसाइज से आपकी सहनशक्ति का भी निर्माण होता है।
इसे भी पढ़ें : पूरे शरीर की चर्बी कम करती हैं ये 4 एक्सरसाइज, कुछ दिनों में दिखेंगी स्लिम
क्रॉस जैक एक कार्डियो एक्सरसाइज है जो मांसपेशियों और जोड़ों को वॉर्म अप करता है। यह सभी मसल ग्रुप को एक्टिव करती है और आपकी हार्ट रेट को बनाए रखती है। इसे करने से आपके मेटाबॉलिज्म में सुधार होता है। मांसपेशियों की सहनशक्ति में सुधार होता है।
तो अब अगर आप भी आलस के कारण एक्सरसाइज कर नहीं पाते हैं, तो नॉर्मल और आसान वर्कआउट करके अपने आलस को दूर भगा सकते हैं। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी। अगर लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे फिटनेस संबंधी लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik & Google Searches
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।