herzindagi
Can you workout with a hula hoop

हूला हूप्स की मदद से की जा सकती हैं ये मजेदार एक्सरसाइज

बचपन में हम सभी हूला हूप्स से खेलते थे। लेकिन अब आप इसकी मदद से फुल बॉडी वर्कआउट करें। यह आपकी कई बोरिंग एक्सरसाइज का और भी अधिक मजेदार बनाएगा। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-12, 10:20 IST

हूला हूप्स का नाम सुनकर ही मजेदार एक्टिविटीज नजरों के सामने आ जाती है। अमूमन हम सभी ने अपने बचपन में कभी ना कभी हूला हूप्स के साथ मस्ती की ही है। यह हमारे बचपन के खेल का हिस्सा रहा है, लेकिन अब जब हम बड़े हो गए हैं तो यह हूला हूप कहीं पीछे छूट गया है। हालांकि, अगर आप चाहें तो आज भी हूला हूप्स को अपने वर्कआउट का हिस्सा बनाकर कई तरह की मजेदार एक्सरसाइज कर सकते हैं। 

हूला हूप्स एक बेहतरीन एरोबिक एक्सरसाइज साबित हो सकता है। अमूमन इसे कमर से घुमाया जाता है, लेकिन इसे आपके पूरे शरीर पर असर पड़ता है। इतना ही नहीं, बॉडी बैलेंस, को-ऑर्डिनेशन और स्टेबिलिटी भी इससे इंप्रूव होती है। साथ ही साथ, आपकी कोर की स्ट्रेन्थ भी बेहतर होती है। इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो इससे कई तरह के वर्कआउट कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हूला हूप्स की मदद से किया जा सकता है-

हुला हूपिंग (Hula Hooping)

hula hoop benefits

यह एक सिंपल वर्कआउट है। हम सभी ने अमूमन हूला हूप्स को इसी तरह इस्तेमाल किया है। इसके लिए आप अपनी कमर के चारों ओर हुला हूप को बेसिक मूवमेंट से शुरुआत करें। आप इसे अपनी क्षमतानुसार स्पिन कर सकते हैं। जब आप इस तरह हूला हूपिंग कर रहे हैं तो एक अच्छा पोश्चर बनाए रखें और साथ ही साथ अपनी कोर मसल्स को इसमें शामिल करें। इस वर्कआउट को कोर स्ट्रेन्थ के लिए काफी अच्छा माना जाता है। 

इसे भी पढ़ें-इस 1 योगासन में छिपा है महिलाओं की 10 समस्याओं का हल

हुला हूप स्क्वॉट्स (Hula Hoop Squats)

अगर आप हूला हूप को बेहतर तरीके से हैंडल कर सकते हैं तो ऐसे में हूला हूप स्क्वॉट्स करना भी अच्छा आइडिया हो सकता है। इसके लिए, हुला हूप को अपने चेस्ट लेवल पर अपने सामने रखें। अब हूला हूप को स्पिन करें और साथ में स्क्वाट्स करें। आपको यह सुनिश्चित करना है कि आपकी पीठ सीधी रहे। जब आप इस तरह से स्क्वॉट्स करते हैं तो यह अधिक इफेक्टिव होता है। इससे आपके पैरों की मसल्स के साथ-साथ कोर स्ट्रैन्थ बेहतर होती है।

यह विडियो भी देखें

हुला हूप लंजेस (Hula Hoop Lunges)

hula hoop benefits for body

आप अपने लेग डे पर हूला हूप स्क्वॉट्स के अलावा हूला हूप लंजेस भी कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी बाहों को पूरी तरह फैलाकर हुला हूप को अपने सिर के ऊपर पकड़ें। अब आप लजेंस की पोजिशन में आ जाए। अब हूला हूप को स्पिन करें और लंजेस वर्कआउट परफॉर्म करें। पहले आप एक पैर से इसे करें और फिर दूसरे पैर से हूला हूप लंजेस करें। यह वर्कआउट आपके पैरों के साथ-साथ ग्लूट्स और कंधों को भी मजबूत बनाने में मदद करता है।

हुला हूप आर्म सर्कल (Hula Hoop Arm Circles)

hula hoop excersice

अगर आप अपने वर्कआउट को मजेदार बनाना चाहते हैं तो ऐसे में हूला हूप आर्म सर्कल एक्सरसाइज को भी रूटीन में शामिल करें। इसके लिए, अपनी बाहों को सीधा फैलाकर हुला हूप को अपने सामने पकड़ें। अपने आर्म्स का इस्तेमाल करके हूला हूप को क्लॉकवाइज और एंटी-क्लॉकवाइज घुमाएं। आप इसे एक या दोनों हाथों से कर सकते हैं। यह वर्कआउट कंधों, बांहों और पीठ के ऊपरी हिस्से की मसल्स को मजबूत बनाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें-योग से बढ़ती उम्र में भी फिट दिख सकते हैं आप, रोजाना सिर्फ 10 मिनट करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 Image Credit-  Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।