Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    रेगुलर एक्‍सरसाइज न करने से शरीर में हो सकती हैं ये 7 बीमारियां

    अगर आप रेगुलर एक्‍सरसाइज नहीं करती हैं तो आपके शरीर में कई तरह के बदलाव दिखाई देते हैं। आइए इनके बारे में विस्‍तार से जानें।  
    author-profile
    Updated at - 2020-09-21,15:51 IST
    Next
    Article
    stop exercise main

    रेगुलर वर्कआउट न केवल वेट लॉस के लिए अच्छा है, बल्कि यह फिट और हेल्‍दी रहने के लिए भी जरूरी है। एक्सरसाइज डायबिटीज, कैंसर, मोटापा आदि जैसी कई क्रोनिक स्‍वास्‍थ्य समस्‍याओं के जोखिम को कम कर सकती है। एक्‍सरसाइज हमारे दैनिक जीवन में एक प्रमुख भूमिका निभाती है। यह आपकी हार्ट बीट को बढ़ाती है, मसल्‍स पर काम करती है और शारीरिक फिटनेस के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आमतौर पर की जाती है। इसलिए हम सभी को हेल्‍दी रहने के लिए रोजाना कम से कम 30 मिनट एक्‍सरसाइज जरूर करनी चाहिए। लेकिन अक्‍सर हम एक्‍सरसाइज करने से बचने लगते हैं। क्‍या आप जानती हैं कि रेगुलर एक्‍सरसाइज करना भी बहुत जरूरी होता है। ऐसा नहीं करने से आपके शरीर में कई तरह के बदलाव दिखाई देने लगते हैं। इसलिए इस आर्टिकल के माध्‍यम से हम आपको कुछ समस्याओं के बारे में बता रहे हैं, अगर हम नियमित रूप से वर्कआउट नहीं करते हैं तो इनका सामना हम रेगुलर रूप से कर सकती हैं।

    इसे जरूर पढ़ें: हाथों और पेट के लटकते हुए फैट से हैं परेशान, तो ये फिटनेस रूटीन आएगा आपके काम 

    नींद की समस्या

    insomnia problem inside

    जो महिलाएं रेगलुर फिजिकल एक्टिविटी नहीं करती हैं, उन्‍हें हेल्‍थ से जुड़ी कई तरह की समस्‍याएं जैसे मोटापा, हार्ट प्रॉब्‍लम्‍स, डायबिटीज और मूड डिस्‍ऑडर्स आदि हो सकते हैं। इन सभी के कारण ब्रेन शांत नहीं रहता है और तनाव के चलते आपको नियमित रूप से अनिद्रा जैसी समस्‍या हो सकती है। अगर आप रोजाना एक्सरसाइज करेंगी तो नींद अच्‍छी आएगी।

    हार्ट रोग का खतरा

    यहां तक कि अगर आपको मोटापा, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्‍लड शुगर जैसे कोई हेल्‍थ समस्‍या नहीं हैं, तब भी निष्क्रियता हृदय रोगों के जोखिम को बढ़ा सकती है।

    हाई ब्‍लड प्रेशर

    blood pressure inside

    जब हमारा दिल फिट नहीं होता है तो ब्‍लड पंप करने के लिए कड़ी मेहनत नहीं करता है और परिणामस्वरूप धमनियों के माध्यम से बल कम हो जाता है। समय के साथ हमारी कार्डियो-श्वसन फिटनेस बिगड़ने लगती है। लेकिन रेगुलर एक्‍सरसाइज हमारे दिल को अधिक कुशलता से पंप करने में मदद करती है।

    ब्‍लड शुगर लेवल का बढ़ना 

    फिजिकल एक्टिविटी का अभाव हमारे ब्‍लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है जिससे डायबिटीज और मोटापा हो सकता है।

    याद्दाश्‍त कमजोर होना

    memory loss inside 

    वैज्ञानिकों के अनुसार, एक्‍सरसाइज न्यूरोप्लास्टिक को बढ़ावा देती है। यह हमारे ब्रेन की जीवन-भर नई तंत्रिका कनेक्शन बनाने की क्षमता है। एक अध्ययन में देखा गया है कि जो लोग यंग एज में फिट थे, उनकी याद्दाश्‍त बुढ़ापे में बेहतर होती है।

    Recommended Video

    कैंसर का खतरा

    अध्ययनों के अनुसार रेगुलर एक्‍सरसाइज न करने से महिलाओं में ब्रेस्‍ट कैंसर जैसे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन रोजाना इसे करने से इसका जोखिम काफी कम हो जाता है।

    खराब मेटाबॉलिज्‍म

    slow metabolism inside

    रेगलुर एक्‍सरसाइज न करने से शरीर का मेटाबॉलिज्‍म खराब रहता है। शरीर की समस्‍त क्रियाएं प्रभावित होती हैंं। ऐसी महिलाओं को भूख न लगना, भोजन से मुंह मोड़ना और डाइजेशन सबंधी समस्‍याएं भी परेशान करती हैं। ऐसे में रोजाना एक्‍सरसाइज करके इस तरह की समस्‍या से बचा जा सकता है।

    इसे जरूर पढ़ें: अब कम time में कीजिये अपनी full body का workout, जो रखेंगी आपको fit

    चेहरे की झुर्रियां

    अगर आपको ज्‍यादा समय तक जवां रहना है तो रोजाना एक्‍सरसाइज करें। जो महिलाएं रेगलुर एक्‍सरसाइज नहीं करती हैं उनके चेहरे पर उम्र से पहले झुर्रियां पड़ने लगती हैंं। फेस पर डलनेस आदि समस्‍याएं होने लगती हैंं। चेहरे पर ग्‍लो एक्‍सरसाइज करने वाली महिलाओं की तुलना में काफी कम रहता है।

    इन सभी समस्‍याओं को जानने के बाद मुझे उम्‍मीद है कि आप रोजाना एक्‍सरसाइज जरूर करेंगी। फिटनेस से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

    Image Credit: Freepik.com
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi