herzindagi
yoga poses to reduce blood flow during period

पीरियड में हैवी ब्लीडिंग को कम कर सकते हैं ये 3 योगासन, दर्द और ऐंठन से भी मिलेगी राहत

क्‍या आप भी पीरियड के दौरान होने वाली हैवी ब्‍लीडिंग और दर्द के उपायों की तलाश कर रही हैं, तो इस आर्टिकल में एक्‍सपर्ट के बताए 3 आसान और असरदार योगासनों को रोजाना कुछ देर जरूर करें। इससे आपको कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होने लगेगा।    
Editorial
Updated:- 2025-04-10, 20:00 IST

क्‍या आप पीरियड में हैवी ब्‍लीडिंग से परेशान हैं?
क्‍या आपको पीरियड में दर्द के साथ ऐंठन भी होती है?
अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि इन समस्‍याओं से राहत पाने के लिए कुछ प्राकृतिक उपाय हैं और उनमें से सबसे प्रभावी तरीका योगासन करना है। आज हम आपके लिए 3 ऐसे योगासन लेकर आए हैं, जिन्‍हें रोजाना करने से पीरियड में होने वाला ज्‍यादा ब्‍लड फ्लो कम होगा। साथ ही, ऐंठन और दर्द कम होगा, शरीर को आराम मिलेगा और मानसिक शांति मिलती है। इन योगासनों के बारे में हमें योग एक्‍सपर्ट जूही कपूर बता रही हैं।

एक्‍सपर्ट का कहना है, ''जब पीरियड आते हैं, तब शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं, जो न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक तनाव का कारण भी बन सकते हैं। लेकिन, योग के कुछ खास आसनों के माध्यम से इन सभी समस्याओं को कंट्रोल किया जा सकता है।''

विपरीत करणी

viparita karani

इस आसन को करते समय आप पैरों को दीवार की मदद से ऊपर की ओर उठाते हैं, जिससे ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ता है और शरीर का दर्द कम होता है। साथ ही, यह नर्वस सिस्टम को भी शांत करता है, जो पीरियड्स के दौरान होने वाले तनाव और मानसिक थकावट को कम करता है।

विपरीत करणी कैसे करें?

  • इसे करने के लिए दीवार के पास पीठ के बल लेट जाएं।
  • अब हाथों को शरीर की साइड में रखें।
  • फिर पैरों को दीवार की मदद से ऊपर की ओर उठाएं।
  • अब धीरे-धीरे गहरी सांस लें।
  • 5-10 मिनट के लिए इस मुद्रा में रहें।
  • फिर पहली पोजिशन में वापस आ जाएं।

इसे भी पढ़ें: क्या स्ट्रेस की वजह से पीरियड्स में ब्लीडिंग ज्यादा हो सकती है?

बालासन

balasana

इस सूदिंग आसन को चाइल्‍ड पोज के नाम से भी जानते हैं। यह पेल्विक एरिया को मजबूत बनाता है। इसे रोजाना करने से पीरियड में होने वाला पीठ का दर्द कम होता है और पेट की ऐंठन में भी आराम मिलता है।

बालासन कैसे करें?

  • इसे करने के लिए सबसे पहले घुटनों के बल बैठ जाएं।
  • फिर आगे की ओर झुककर अपने हाथों को जमीन पर सामने की ओर बढ़ाएं।
  • अपने माथे को धीरे-धीरे जमीन पर लगाने की कोशिश करें।
  • फिर गहरी सांस लें।
  • इस मुद्रा में कुछ मिनट तक रहें और वापस पुरानी पोजिशन में आ जाएं।

बद्धकोणासन

butterfly pose

यह आसन पीरियड के दौरान खासतौर पर फायदेमंद होता है, क्योंकि यह पैरों के अंदरूनी हिस्सों पर स्‍ट्रेच लाता है। साथ ही, यूट्रस के पास ब्‍लड फ्लो को बढ़ाता है और हैवी ब्‍लीडिंग को कंट्रोल करता है। इसके अलावा, यह दिमाग को शांति भी देता है और हार्मोनल असंतुलन को संतुलित करता है।

बद्धकोणासन कैसे करें?

  • इसे करने के लिए पीठ को सीधा करके बैठ जाएं।
  • फिर जमीन पर बैठकर दोनों पैरों के तलवे आपस में मिलाएं।
  • पैरों को हाथों से पकड़ें और घुटनों को नीचे की ओर दबाने की कोशिश करें।
  • धीरे-धीरे सामने की ओर झुकें और गहरी सांस लें।
  • इस मुद्रा में 5-10 मिनट तक आराम से रहें।

पीरियड के दौरान हैवी ब्‍लीडिंग रोकने वाले उपाय

period-flow

ये 3 योगासन करने के अलावा कुछ नेचुरल उपाय है, जो पीरियड के दौरान आपकी हेल्‍थ को सही रख सकते हैं। आइए इनके बारे में विस्‍तार से जानें-

गर्म हर्बल चाय के साथ हाइड्रेटेड रहें

पीर‍ियड के दौरान शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। ऐसे में आप कैमोमाइल, अदरक और पुदीने की हर्बल चाय पी सकती हैं। यह पीरियड के दौरान फायदेमंद होती है। कैमोमाइल चाय सूजन को कम करती है, अदरक की चाय ऐंठन को कम करती है और पुदीने की चाय पेट में सूजन और बेचैनी को शांत करती है।

आयरन युक्‍त फूड्स खाएं

पीर‍ियड के दौरान ब्‍लड के नुकसान के कारण शरीर में आयरन की कमी हो सकती है। इसे बैलेंस करने के लिए डाइट में आयरन से भरपूर फूड्स शामिल करें। पालक, चुकंदर, केल जैसी हरे पत्तेदार सब्जियां खाएं। ये चीजें शरीर में आयरन की कमी को पूरा करते हैं और ब्‍लड की क्‍व‍ालिटी को बेहतर हैं।

इसे भी पढ़ें: पीरियड में बहुत ज्यादा होती है ब्लीडिंग, कहीं आपको मेनोरेजिया तो नहीं

डीप ब्रीदिंग

breathing yoga

अगर आपको पीरियड में हैवी ब्‍लीडिंग और ऐंठन की समस्‍या होती है, तो आराम और डीप ब्रीदिंग करना जरूरी है। इससे आपको मानसिक और शारीरिक तनाव कम करने में मदद मिलती है।

कैफीन और प्रोसेस्‍ड फूड्स कम खाएं

कैफीन और प्रोसेस्‍ड फूड्स पीरियड के दौरान दर्द को बढ़ा सकते हैं। इनसे शरीर में सूजन, ऐंठन और मानसिक तनाव बढ़ सकता है। इस समय इनका सेवन कम करने की कोशिश करें और अधिक ताजे फल, सब्जियां और होल वीट का सेवन करें।

पीरियड के दौरान शरीर को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। योग, डाइट और सही हाइड्रेशन से आप अपने शरीर को आराम दे सकते हैं और इन दिनों को कम से कम कष्टकारी बना सकते हैं।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।