पेट में दर्द, मरोड़ और दस्त होना बहुत ही आम सी समस्या है। कई बार हम कुछ ऐसा खा लेते हैं जिसे पचाना मुश्किल हो जाता है। इस कारण हमें ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि कम्फर्ट फूड या कुछ घरेलू नुस्खे अपनाने के बाद ये समस्याएं ठीक भी हो जाती हैं। लेकिन अगर मरोड़, दस्त और जरूरत से ज्यादा उल्टी हो तो इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। दरअसल ऐसा पेट में इन्फेक्शन या फ्लू के कारण होता है। इसे मेडिकल लैंग्वेज में हम गैस्ट्रोएंटेराइटिस के नाम से जानते हैं। आइए हेल्थ एक्सपर्ट से इस बारे में विस्तार से जानते हैं। Dr Manoj Gupta Head - Liver Transplant & Surgical Gastroenterology Psri Hospital इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।
डॉ. मनोज गुप्ता कहते हैं कि गैस्ट्रोएंटेराइटिस डाइजेशन से जुड़ी गंभीर समस्या है। इसमें इंफेक्शन के कारण डाइजेस्टिव सिस्टम में स्वेलिंग हो जाती है। यह वायरल इंफेक्शन, पैरासाइट इंफेक्शन ,बैक्टीरियल इंफेक्शन या कुछ मेडिकेशन की वजह से हो जाती है। एक्सपर्ट बताते हैं कि नोरा वायरस, रोटा वायरस इस इन्फेक्शन के मुख्य कारण होते हैं।अक्सर लोग इसे फूड प्वाइजनिंग समझने की गलती करते हैं।वहीं इस समस्या में डिहाइड्रेशन के कारण समस्या बढ़ जाती है। पानी की कमी के कारण मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ जाती है। ऐसे में जब भी आपको ऐसे कोई लक्षण महसूस हों तो शरीर में पानी की कमी न होने दें। वहीं अगर 24 घंटे के अंदर लक्षणों से आराम न मिले तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए।
यह भी पढ़ें-बोर्ड एग्जाम से पहले बच्चों को खिलाएं ये 5 फूड्स, तेजी से बढ़ेगी मेमोरी
ऐसे करें बचाव
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें-हार्ट अटैक आने के 15 मिनट के अंदर कर लें उपाय, बच सकती है मरीज की जान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
imagecredit-Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।