हैंडलूम की साड़ियों की अपनी अलग बात होती है। चाहें वो जामदनी हो, चाहें वो सिल्क हो या फिर किसी खास बॉर्डर की साड़ियां। वैसे महंगे ब्रांड्स से साड़ियां खरीदने का शौक कई लोगों को होता है, लेकिन जहां बात ट्रेडिशनल साड़ियों की हो वहां कुछ चीज़ें बदल जाती हैं। इसी के बारे में हमने चर्चा की एक्ट्रेस एकावली खन्ना से। उन्होंने अपने साड़ी कलेक्शन के बारे में हमें बताया और साथ ही साथ कई सारी तस्वीरें भी शेयर कीं।
एकावली का कहना है कि साड़ियों का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता। ये एवरग्रीन होती हैं। इन्हें हैंडवीवन साड़ियां पसंद हैं और इन्हें कारीगरों से खरीदना पसंद करती हैं। इतना ही नहीं एकावली खन्ना अपनी साड़ियों को बहुत सहेज कर रखती हैं और साथ ही साथ उन्हें रीसाइकल करना भी पसंद है। वो अपनी पुरानी साड़ियों को भी कई मौकों पर पहन कर जाती हैं और उन्हें ये सही नहीं लगता है कि हर बात के लिए नई साड़ी खरीदी जाए। तो चलिए देख लेते हैं एकावली खन्ना की साड़ियों की एक झलक।
फोटो क्रेडिट: अनुनय बिस्वास
इस तस्वीर में एकावली ने जो साड़ी पहनी है उसमें हाथों से एम्ब्रॉइडरी की गई है। इतना ही नहीं ये साड़ी असल में एकावली की दादी की थी। इसका बॉर्डर सहेज कर एकावली ने उसे किसी अन्य फैब्रिक में लगाया है। अब हुआ न एकावली खन्ना का साड़ी कलेक्शन रीसाइकल्ड।
ये पारसी बॉर्डर साड़ी पहन कर एकावली खन्ना को लगता है कि उन्हें आशीर्वाद मिल रहा है और वो किसी अपने के करीब हैं। एकावली खन्ना ने यहां अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए अपने बालों में उसी तरह के फूल लगाए हैं जिस तरह की साड़ी है और साथ ही नैचुरल मेकअप लुक लिया है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- Golden Globe 2020: प्रियंका ने स्टाइल के मामले में फिर सबको छोड़ा पीछे, कुछ इस अंदाज़ में दिखे Nickyanka
ये साड़ी असल में बंगाल में बनाई गई थी और इसे पूरे भारत से लेकर बंगलादेश तक की महिलाएं पहनती हैं। इस तरह की साड़ी की खासियत ये होती है कि इसमें पौराणिक चित्र और कथाएं साड़ी के पल्लू में दी गई होती हैं जो इसे सबसे अलग बनाती हैं।
जो साड़ी एकावली ने पहनी है वो मुर्शीदाबाद और बिश्नुपुर में बनाई गई थी। इस साड़ी में पौराणिक चित्र इसके बॉर्डर में दिए गए हैं और साथ ही साथ पल्लू में भी। इस साड़ी को एकावली के पिता ने उन्हें दिया था जब वो 20 साल की थीं। ये साड़ी अभी तक वैसी की वैसी ही है। अब देखिए ये हुआ न सिल्क का जादू। अपने इस साड़ी के लुक को पूरा करने के लिए एकावली ने न्यूड लिप और हैवी आई मेकअप किया है। इसी के साथ मैचिंग चोकर और कड़ा पहना है।
सिल्क की साड़ियों एक खास बात है कि इन्हें जिस भी एरिया में लो ये वहां की खूबसूरती अपने अंदर समेटे होती हैं। एकावली की ये साउथ सिल्क साड़ी टेम्पल बॉर्डर वाली है।
इस साड़ी को एकावली ने हेवी ज्वेलरी के साथ किसी शादी में भी पहना है और साथ ही साथ इस साड़ी को उन्होंने कम मेकअप और ज्वेलरी के साथ एक म्यूजिक कॉन्फ्रेंस में भी पहना है। इसकी खासियत यही है कि ये साड़ी किसी भी तरह के लुक के साथ कैरी की जा सकती है। अब एकावली के इस लुक को ही देख लीजिए। बालों में जूड़ा और फूल लगाए एकावली ने अपने इस लुक को काफी सिम्पल रखा है।
प्योर सिल्क, चंदेरी कॉटन और सिल्क कॉटन के रूप में आने वाली चंदेरी साड़ियां 13वीं सदी से लेकर अभी तक लगातार लोगों की फेवरेट बनी हुई हैं और ये एकावली की भी फेवरेट हैं।
अपने इस लुक में ऑफव्हाइट चंदेरी साड़ी के साथ मरून ब्लाउज का कॉम्बिनेशन एकावली को बहुत पसंद है। इस लुक को पूरा करने के लिए एकावली ने अपने गले में एक हार पहना है और एक बिंदी के साथ इस लुक को और भी ज्यादा अच्छा बनाया है।
इसे जरूर पढ़ें- Exclusive: एक्ट्रेस बिदिता बाग के बलात्कार विरोधी अभियान पर खास बात-चीत
इस तरह के सिल्क को वाइल्ड सिल्क भी कहा जाता है क्योंकि इसका धागा एक खास तरह से बनाया जाता है। एकावली ने यहां ब्लॉक प्रिंट तसर साड़ी पहनी है।
इस तरह की साड़ी एकावली को काफी कॉन्फिडेंस देती है और साथ ही साथ उन्हें लगता है कि इस तरह की साड़ी के साथ सिल्वर ज्वेलरी काफी अच्छी लगती है।
मस्लिन कपड़े की बनी हुई जामदनी साड़ी सबसे आरामदायक फैब्रिक में से एक होती है। इसे एकावली ने एक स्थानीय बुनकर से खरीदा था। उन्हें ये पसंद नहीं की बड़ी दुकानों पर जाकर ऐसी साड़ियां खरीदी जाएं। लोकल बुनकर से खीरीदी गईं ब्राइट कलर साड़ियां उन्हें पसंद हैं।
अपने इस लुक में एकावली ने सिर्फ कानों के इयररिंग्स ही पहने हैं। इस साड़ी की खूबसूरती यहीं से दिख रही है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।