Fashion At Age 55: 55 वर्ष की उम्र में भी पर्पल कलर के ये एथनिक आउटफिट्स कैरी कर आप दिख सकती हैं जवां

अगर 50 प्‍लस आपकी उम्र हो गई है और आप आउटफिट्स के रंगों को लेकर कंफ्यूज रहती हैं, तो आपको बता दें कि पर्पल कलर हर उम्र की औरतों पर अच्‍छा लगता है। पर्पल कलर के आउटफिट्स के ऑप्‍शन आप इस आर्टिकल में देख सकती हैं। 

how to look graceful in purple colour ethnic outfits pics

रंगों का हमारे लुक्स पर बहुत असर पड़ता है। इसलिए हम जो रंग ट्रेंड में होता है, उसे अपनी वार्डरोब में शामिल करने के हर संभव प्रयास करते हैं । खासकर फैशन परस्त महिलाएं तो कभी भी खुद को अप-टू-डेट रखने से पीछे नहीं हटती हैं। मगर उम्र का लिहाज तो हर कोई रखता है। ऐसे में 50 की उम्र पार होते ही महिलाएं खुद को बूढ़ा समझने लग जाती हैं। ऐसे में फैंसी आउटफिट्स तो दूर की बात है, महिलाएं अपने लिए रंगों का चयन भी बहुत सोच समझकर करने लगती हैं। ट्रेंड में जो कलर्स होते हैं, उन्‍हें नजरअंदाज करके अपने लिए डल कलर्स का चयन करने लगती है। हालांकि, ट्रेंडी कलर्स में आप अपने लिए सही आउटफिट का चुनाव कर लें, तो उम्र कोई भी हो आप उसमें ग्रेसफुल ही नजर आएंगी।

आजकल पर्पल कलर ट्रेंड में है और जब से एक्‍ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने 'हम आपके हैं कौन 'लुक को रीक्रिएट किया है ,तब से तो यह और भी ज्‍यादा फेमस हो गया है। ऐसे में आप भी 50 की उम्र के बाद भी इस कलर के आउटफिट्स को कैरी कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ सेलिब्रिटीज के लुक दिखाएंगे,जिन्‍हें आप भी अपने हिसाब से रीक्रिएट कर सकती हैं।

women day ethnic outfits

कस्‍टमाइज साड़ी

आजकल आपको कस्‍टमाइल प्री ड्रेप साड़ी बाजार में खूब मिल जाएंगी। इस तस्‍वीर में माधुरी दीक्षीत ने भी ऐसी ही एक साड़ी कैरी की है, जो पर्पल कलर की है और इस पर कॉपर कलर के रेशम के धागों से खूबसूरत एम्‍ब्रॉयडरी की गई है। साड़ी के साथ माधुरी ने मैंचिंग का केप भी पहना हुआ है। अगर आप भी इस तरह की साड़ी पहन रही हैं तो केप या श्रग कैरी करके उसे बेहतरीन लुक दे सकती हैं। इतना ही नहीं, अब तो साड़ी के साथ दुपट्टा और ब्‍लेजर पहनने का भी ट्रेंड हैं, तो आप इस तरह से भी अपना लुक रीक्रिएट करा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Google Year In Search 2023: दिल छू गए ये फैशन मोमेंट्स

purple colour ethnic outfits

सिल्क की साड़ी

सिल्क की साड़ी में आपको पर्पल कलर में ढेरों वेराइटी मिल जाएंगी। आप इस तरह की साड़ी में यूनिक लुक पाने के लिए ब्‍लाउज के साथ प्रयोग कर सकती हैं। जैसे इस तस्‍वीर में मनीषा कोइराला ने अपनी साड़ी के साथ किया है। मनीषा ने खूबसूरत पर्पल कलर की सिल्क साड़ी को ब्लैक हाइनेक के साथ कैरी किया हुआ है। आप भी फुल स्‍लीव्‍स ब्‍लाउज या पफ स्‍लीव्‍स ब्‍लाउज के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप कॉप जैकेट ब्लाउज के साथ भी इस तरह की साड़ी को क्‍लब कर सकती हैं। कहने का मतलब यह है कि आप पुराने अंदाज में मैचिंग के ब्लाउज के साथ साड़ी को न कैरी करें और ब्लाउज की डिजाइन के साथ प्रयोग करें।

इसे जरूर पढ़ें- Suit Styles: वेडिंग पार्टी के लिए डिजाइनर सलवार सूट लुक्‍स देखें

how to look graceful in purple colour ethnic outfits at the age of  on womens day

अनारकली कुर्ती और चूड़ीदार पैजामा

आप अनारकली कुर्ती और चूड़ीदार पैजामा किसी भी उम्र में कैरी कर सकती हैं। इस तस्‍वीर में रवीना टंडन ने बहुत ही खूबसूरत मोव कलर का आउटफिट पहना हुआ है और इस तरह का ड्रेस आपको भी बाजार में मिल जाएगा। अगर आप रवीना की तरह स्लिम नहीं हैं, तो आप अनारकली की जगह स्‍ट्रेट कुर्ती पहन सकती हैं। वहीं आप सिल्‍क की जगह शिफॉन या फिर जॉर्जेट फैब्रिक का चयन कर सकती हैं, क्‍योंकि यह दोनों फैब्रिक आपको थोड़ा स्लिम एपियरेंस देते हैं।

ethnic outfits at the age of  on womens day

शरारा कुर्ती

इस तस्‍वीर में एक्ट्रेस जूही चावला ने पर्पल कलर का शरारा कुर्ता पहना हुआ है। शरारा कुर्ता आप किसी भी उम्र में कैरी कर सकती हैं। हां, एलिगेंस और ग्रेस को कायम रखने के लिए आप बहुत ज्यादा वर्क वाला शरारा कुर्ता पहनने की जगह कम वर्क वाला शरारा कुर्ता पहन सकती हैं। आपको बाजार में रेडीमेड शरारा कुर्ते में अच्छी वेराइटी मिल जाएंगी, मगर आप इस तरह के शरारा कुर्ते किसी अच्‍छे और हुनरमंद दर्जी से भी सिलवा सकती हैं। आप सिल्क, जॉर्जेट, शिफॉन या शिमरी फैब्रिक से शरारा कुर्ता तैयार करा सकती हैं। शरारा ही नहीं, आप लहंगे के साथ भी कुर्ती पहन सकती हैं। यह ट्रेंड भी आजकल काफी देख जा रहा है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP