Google Year In Search 2023: दिल छू गए ये फैशन मोमेंट्स

फैशन इंडस्ट्री में इस वर्ष एथनिक लुक्स में सेब्रिटीज के फैशन मोमेंट्स ने हमारे दिल पर एक अलग ही छाप छोड़ी है। आप भी इसकी एक झलक देखें। 

fashion moments  new

फैशन की दुनिया में निरंतर कुछ नया आता रहता है, मगर कुछ ट्रेंड्स ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं। ऐसे ही कुछ फैशन मोमेंट्स इस वर्ष भी हमारे दिल में बस के रह गए हैं। खास बात तो यह रही इस वर्ष एथनिक, वेस्‍टर्न और इंडो वेस्टर्न सभी तरह के आउटफिट्स में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता रहा। मगर सबसे ज्यादा एथनिक आउटफिट्स के साथ प्रयोग किए गए।

कहीं पर आउटफिट का फैब्रिक यूनिक था, तो कहीं पर सालों पुराने फैब्रिक को रीक्रिएट करके नया अंदाज दिया गया था। इन सभी फैशन मोमेंट्स ने हमारे दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी है।

कई सारे फैशन मोमेंट्स तो ऐसे भी रहे, जिन्हें हम महिलाओं ने अपने-अपने तरीके से खूब क्रिएट भी किया। आज हम एक बार आपको इस वर्ष के सभी बड़े और फॉलो किए गए फैशन मोमेंट की झलक दिखाएंगे। इस लेख को अंत तक पढ़ें हो सकता है कि कोई ट्रेंड आपकी नजर से बच गया हो जिसे अब आप अपने लिए रीक्रिएट करवा सकती हैं।

fashion news updates

नीता अंबानी साड़ी लुक

नीता अंबानी के फैशन लुक्‍स हमेशा ही यूनिक होते हैं। इस वर्ष जब फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा द्वारा आयोजित की गई दिवाली पार्टी में नीता अंबानी ने उन्हीं कें द्वारा डिजाइन की गई नेवी ब्लू शिफॉन साड़ी कैरी की थी। साड़ी तो बेहद सिंपल थी मगर उसके था लाइटवेट चेन नुमा केप उन्‍हें रॉयल लुक दे रहा था।

आमतौर पर देखा गया है कि रॉयल लुक पाने के लिए हम महिलाएं भारी भरकम ज्वेलरी और मेकअप कैरी कर लेते हैं। मगर नीता अंबानी के लुक को देखकर यह बात तो साफ हो जाती है कि आपने आउटफिट को किसी अंदाज में कैरी किया है, इस पर निर्भर करता है कि आपको रॉयल लुक मिल पाएगा या नहीं।

आप भी यदि नीता अबांनी की तरह यह लुक पाना चाहती हैं, तो सिंपल सोवर शिफॉन साड़ी के साथ इस तरह का एक डिजाइनर केप कैरी कर लें। इस ट्रेंडी केप का फैशन आने वाले वर्ष में भी आपको देखने को जरूर मिलेगा।

यदि आप इस तरह का केप कैरी कर रही हैं तो आपको गले में कोई हैवी ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं है। साड़ी ही नहीं आप लहंगे के साथ भी इसे कैरी कर सकती हैं।

सोनम कपूर का कलीदार लहंगा

बाजार में लहंगे की अनेक वैरायटी मौजूद हैं। मगर किस तरह से पुराने फैब्रिक्‍स के गठजोड़ से आप एक नया और खूबसूरत लेहंगा तैयार करवा सकती हैं, यह आपको सोनम कपूर की इस तस्‍वीर को देख कर सीखना चाहिए। इस तस्‍वीर में सोनम कपूर ने जो लहंगा कैरी किया है, उसे फेमस फैशन डिजाइनर्स अबू जानी एवं संदीप खोसला की जोड़ी ने तैयार किया है। यह लहंगा इस वर्ष काफी चर्चा में रहा क्योंकि इसे 25 साल में डिजाइनर्स द्वारा तैयार किए गए अलग-अलग लहंगों की कलियों से तैयार किया गया है।

20 कली वाले इस लहंगे में एक-एक कली अलग-अलग लहंगे से ली गई है। इस यूनिक लहंगे के साथ सोनम ने कॉर्सेट स्‍टाइल ब्‍लाउज पेयर अप किया है और इस ब्‍लाउज के साथ सोनम ने गोल्डन रेशमी दुपट्टे को बहुत ही अलग अंदाज में ड्रेप किया है।

जाहिर है, आपके पास बेशक बहुत सारे लहंगे न हों, मगर आपके पास पुरानी साडि़यां जरूर होंगी। आप 3 से 4 साड़ियों को रीसाइकिल करके अपने लिए लहंगा तैयार करा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Lehenga For Sisters Wedding: रॉयल लुक पाने के लिए बहन की शादी में पहने ये लहंगा डिजाइंस

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका चोपड़ा साड़ी ड्रेस

इस तस्‍वीर में प्रियंका चोपड़ा ने 65 वर्ष पुरानी विंटेज बनारसी पटोला ब्रोकेड साड़ी से बनी ड्रेस कैरी की है। इस ड्रेस को स्टिच नहीं किया गया है बल्कि इस तरह से साड़ी को ड्रेप किया गया है कि वह ड्रेस जैसी नजर आ रही है।

पुरानी साड़ी से इस तरह से ड्रेस रीक्रिएट करने का आइडिया फेमस फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल का है। प्रियंका चोपड़ा के इस अंदाज को काफी पसंद किया गया था। साड़ी को अलग अंदाज में ड्रेप करने के कई तरीके हैं। मगर इस यूनिक तरीके को अपनाने के लिए आपको भी एक पुरानी सिल्क की साड़ी की जरूरत पड़ेगी। साथी आप प्रियंका चोपड़ा की तरह स्‍टाइलिश और साड़ी को ट्यूब या ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर अप करें।

year ender  fashion

करीना कपूर का क्‍लासिक साड़ी लुक

आजकल साड़ी के साथ डिजाइनर्स काफी प्रयोग कर रहे हैं और ऐसा ही एक प्रयोग फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्‍ता ने किया है। मसाबा ने अपने लेटेस्‍ट ब्राइडल कलेक्‍शन को हालही में पेश किया है। इस करीना कपूर को एक साड़ी लुक में देखा गया है। करीना पटियाला सलवार के ऊपर साड़ी को ड्रेप किया है। साड़ी को ड्रेप करने का यह अंदाज बयां करता है कि आप पेटीकोट के ऊपर साड़ी ड्रेप करना अब पुराना फैशन हो गया है।

इतना ही नहीं, मसाबा के इस कलेक्‍शन ने यह भी जाहिर कर दिया है कि आजकल की ब्राइड्स को हैवी ब्राइडल लुक नहीं चाहिए होता है बल्कि उन्‍हें डिफरेंट और एलिगेंट लुक पसंद आता है। इस साड़ी में पुराने जमाने का पीता और सितारे का काम किया गया था, जो करीना की साड़ी को ट्रेडिशनल टच दे रहा है। आप भी इस तरह की साड़ी किसी लोकल डिजाइनर से रीक्रिएट करा सकती हैं।

iconic trends this year new

कियारा आडवाणी वेल्‍वेट लहंगा

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में कियारा आडवाणी एक नई फैशनिस्ता बनकर उभर रही हैं। कियारा के हर अंदाज निराले हैं। इस तस्‍वीर में कियारा ने बहुत ही सिंपल और सोबर वेल्वेट लहंगा पहना हुआ है। इसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। वेल्‍वेट का ट्रेंड काफी समय से चल रहा है, मगर लहंगे में वेल्‍वेट फैब्रिक का कमबैक काफी समय बात हुआ है।

इस तरह के लहंगे विंटर वेडिंग सीजन के लिए बहुत अच्छे रहते हैं। दिखने में यह भारी भी होते हैं और ठंडक से भी कुछ हद तक बचा लेते हैं। कियारा आडवाणी ने जो लहंगा कैरी किया है, उस पर बहुत अधिक हैवी वर्क भी नहीं किया गया है। आजकल लाइट वर्क वाले लहंगे और हैवी वर्क वाली चोली का ट्रेंड चल रहा है।

इस तरह के लहंगे आपको बाजार में भी मिल जाएंगे और आप इन्‍हें किसी लोकल डिजाइनर से रीक्रिएट भी करा सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP