विवाह समारोह में एथनिक आउटफिट्स पहनने का क्रेज तो हम सभी को होता है। हम महिलाओं के पास विकल्पों की भी कमी नहीं है। हैवी लहंगे से लेकर लाइट वेट सलवार कमीज तक सभी कुछ हम शादी के फंक्शन में कैरी कर सकते हैं। मगर बीते कुछ वक्त से हम देख रहे हैं कि लहंगे और साड़ियों की तरह सलवार सूट का ट्रेंड भी काफी बढ़ता जा रहा है और इसमें एक नहीं बल्कि अनेक तरह के डिजाइंस, पैटर्न और स्टाइल देखने को मिल रहे हैं।
यदि आपको किसी विवाह समारोह में शामिल होना है और आप बहुत अधिक हैवी आउटफिट कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो सोशल मीडिया में आपको सेलिब्रिटीज के एक से बढ़कर एक सलवार सूट लुक्स देखने को मिल जाएंगे। आप इनमें से अपने लिए भी कुछ रीक्रिएट करा सकती हैं और सेलिब्रिटी की तरह खूबसूरत नजर आ सकती हैं।
आज हम आपको ऐसे ही सेलिब्रिटीज के कुछ लुक्स दिखाएंगे, जो शादी-विवाह के समारोह के लिए एक अच्छा विकल्प हैं और इन्हें आप किसी भी अच्छे लोकल डिजाइनर से रीक्रिएट करा सकती हैं।
अंगरखा स्टाइल अनारकली सूट
अनारकली के साथ चूड़ीदार का ट्रेंड काफी पुराना है। हालांकि, अब अनारकली के साथ प्लाजो, शरारा और पैंट आदि ज्यादा चलन में हैं, मगर कहते हैं न 'ओल्ड इस गोल्ड', चूड़ीदार पजामी पर यह बात बहुत सटीक बैठती है। चूड़ीदार पैजामा सिंपल से सिंपल कुर्ते के साथ भी यदि आप कैरी कर लें, तो आपको बहुत अच्छा लुक मिल सकता है।
इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अंगरखा स्टाइल अनारकली कुर्ते के साथ चूड़ीदार पैजामा पहना है और ऑर्गेंजा फैब्रिक का दुपट्टा कैरी किया है। ऑफ व्हाइट कलर के इस एथनिक आउटफिट में कंगना कमाल की नजर आ रही हैं। आप भी कंगना के इस सूट को किसी पुरानी ऑर्गेंजा या शिफॉन साड़ी से रीक्रिएट करा सकती हैं और उसे पार्टी लुक देने के लिए लाइट एम्ब्रॉयडरी या फिर सीक्वेंस एवं स्टोन वर्क उस पर करा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- हिमांशी खुराना के स्टाइलिश सूट लुक्स को आप भी कर सकती हैं कम बजट में रीक्रिएट
को-ऑर्ड सलवार कमीज
को-ऑर्ड फैशन आजकल धूम मचा रहा है। एथनिक हो या वेस्टर्न, आपको हर तरह के आउटफिट्स में को-ऑर्डर स्टाइल दिख जाएगा। इस तस्वीर में एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने भी इसी अंदाज का एक को-ऑर्ड सलवार कमीज कैरी किया हुआ है। उनके इस रेट्रो लुक को बुहत ज्यादा पसंद किया गया है।
आपको बाजार में इस तरह के सलवार कमीज खूब दिख जाएंगे। आप चाहें तो इन्हें किसी अच्छे लोकल डिजाइनर से डिजाइन भी करा सकती हैं। आजकल शॉर्ट कुर्तियों का खूब ट्रेंड देखा जा रहा है और को-ऑर्ड स्टाइल में आप इसे कैरी कर सकती हैं। अगर आपको शादी जैसे इवेंट के लिए यह तैयार करना है, तो थोड़ा हैवी फैब्रिक लें, इससे आपको अच्छा पार्टी लुक मिल जाएगा।
शॉर्ट अनारकली विद शरारा
शरारा के साथ शॉर्ट अनारकली का ट्रेंड काफी पुराना है और यह एवरग्रीन फैशन बन चुका है। 10 से भी ज्यादा समय से हम इस ट्रेंड को देखते आ रहे हैं। इसमें हर दिन आपको कुछ नया बदलाव देखने को मिलेगा। कभी इसका फैब्रिक आपको नया लगेगा तो कभी पैटर्न में बदलाव नजर आएंगे। इस तस्वीर में एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने भी ऐसा ही आउटफिट पहना हुआ है, जिसे आप किसी वेडिंग फंक्शन के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं। आपको बता दें कि बाजार में आपको 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में शरारा विद अनारकली सूट में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
शॉर्ट अनारकली सूट
आपको बाजार में शॉर्ट अनारकली सूट में भी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। इस तस्वीर में आप हिना खान का यह लुक देख सकती हैं, जिसमें उन्होंने रेड कलर की गोटा पत्ती वर्क वाली शॉर्ट अनारकली कुर्ती के साथ चूड़ीदार पैजामा कैरी किया हुआ है। हिना खान का यह स्टाइल यदि आपको पसंद आ रहा है, तो आप भी अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन, एंब्रॉयडरी और पैटर्न चु कर अपने लिए एक ऐसा ही आउटफिट तैयार करा सकती हैं।
लॉन्ग स्लिट स्टाइल अनारकली सूट
अनारकली में ही आपको ढेरों पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। इस तस्वीर में करिश्मा कपूर ने पर्पल कलर का लॉन्ग स्लिट स्टाइल अनारकली सूट पहना हुआ है। आजकल पर्पल कलर सभी का फेवरेट बन चुका है। यह पार्टी लुक के साथ-साथ अच्छा एथनिक लुक भी देता है। इसके साथ आप प्लाजो, शरारा या पैंट आदि कुछ भी बॉटम में कैरी कर सकती हैं। इस तरह के सूट आपको बाजार में भी मिल जाएंगे और आप इन्हें अपनी पसंद के अंदाज में रीक्रिएट भी करा सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों