90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मनीषा कोईराला ने कई फिल्मों में काम किया है। सौदागर से लेकर अकेले हम अकेले तुम तक जैसी कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग करने वाली मनीषा कोइराला को ऑडियंस की पसंदीदा एक्ट्रेस माना जाता था। मनीषा कोइराला की लाइफ से जुड़े हुए कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स हम आपको बताएंगे।
View this post on Instagram
मनीषा कोइराला का जन्म 16 अगस्त 1970 में नेपाल ( काठमांडू) के एक राजनीतिक परिवार में हुआ था। मनीषा कोइराला के पिता का नाम प्रकाश कोइराला और मां का नाम सुषमा है। (कभी एक-दूसरे को एक आंख नहीं सुहाती थीं बॉलीवुड की ये हसीनाएं)
मनीषा कोइराला के पिता नेपाल राजीनीति में कैबिनेट मंत्री हैं। आपको बता दें कि मनीषा कोइराला नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला की नातिन हैं। मनीषा का एक भाई भी है जिसका नाम सिद्धार्थ कोइराला है और वह एक बॉलीवुड एक्टर हैं।
इसे भी पढ़ें:जानें बॉलीवुड की 'सबसे अंडररेटेड' अभिनेत्रियों के बारे में
View this post on Instagram
मनीषा की शुरुआती पढ़ाई वाराणसी के वंसत कन्या महाविद्यालय से पूरी की है। उसके बाद वह सेकंडरी की पढ़ाई करने के लिए आर्मी स्कूल धौलकुआं नई दिल्ली चली गयी थीं। मनीषा बचपन से डॉक्टर बन दूसरों की सेवा करने की चाहत थी, लेकिन जब उन्होंने मॉडलिंग शुरू की तो वह धीरे-धीरे इस क्षेत्र में आगे बढ़ने लगी और एक्टिंग में अपना करियर बनाया। एक्ट्रेस मनीषा ने अपने दौर में नेपाली, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में अपना हुनर आजमाया हुआ है। मनीषा भरतनाट्यम और मणिपुरी डांस में दोनों में ही माहिर हैं।
View this post on Instagram
अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मनीषा कोइराला ने साल 1991 में सुभाष घई निर्देशित फिल्म सौदागर से की थी। फिल्म में उस समय दो लीजेंड कलाकार राज कुमार- दिलीप कुमार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्होंने 'मुम्बई एक्सप्रेस', 1942: अ लव स्टोरी, लावारिस', 'इंसानियत के देवता', 'यलगार', सौदागर, 'मिलन', 'दुश्मनी', आदि कई फिल्मों में काम किया था। हाल ही में वह लस्ट स्टोरीज में भी नजर आई थी।
View this post on Instagram
मनीषा कोइराला ने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहाल से 19 जून 2010 को शादी की थी, लेकिन शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई थी और दोनों ने ही साल 2012 में डिवोर्स ले लिया था।
इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड की वो हसीनाएं जो अपने उसूलों पर करती हैं काम
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की लाइफ से जुड़े ये फैक्ट्स आपको जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।