साड़ी एक ऐसा परिधान है जिसे हर महिला बेहद पसंद करती है। आम घरों की महिलाएं हो फिल्म जगत की हंसिनाएं, सभी में साड़ी का खूब क्रेज है। ऐसे में भारत की महिलाओं की वॉडरोब में साड़ियां जरूर मिल जाएंगी। इस भारी डिमांड को देखते हुए, मार्केट में हर रोज नए-नए फैब्रिक और डिजाइन्स की साड़ियां देखने को मिलती हैं। पर क्या आपको पता है कई साड़ियों के फैब्रिक ऐसे भी होते हैं, जो आपको पसंद नहीं आते या तो आप के ऊपर सूट नहीं करते हैं। ऐसे में कई महंगी साड़ियां भी आपके ऊपर फिकी लगती हैं, जिसके पीछे यह वजह भी हो सकती है कि साड़ी का फैब्रिक आपकी बॉडी टाइप से अलग हो।
आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर कौन से फैब्रिक की साड़ियां आपके बॉडी टाइप के लिए बेस्ट हो सकती हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं आपके बॉडी टाइप पर कौन से फैब्रिक ज्यादा जचते हैं।
पियर शेप बॉडी में आपका लोअर पार्ट हैवी और अपर पार्ट पतला होता है। इसके साथ ही आपकी कमर कर्वी होती है, जिस वजह से आपको हमेशा अपने अपर पोर्शन को हाईलाइट करना चाहिए। क्योंकि आपकी बॉडी का स्ट्रक्चर थोड़ा सा अन बैलेंस होता है, इसलिए आपको ऐसी साड़ी चुननी चाहिए जो आपके फिगर को बैलेंस का इल्यूजन दे। अगर आपकी बॉडी पियर शेप में है तो आपको शिफॉन या जॉर्जेट साड़ियों को स्टाइल करना चाहिए। यह आपकी बॉडी के कर्व्स को अच्छी तरह से हाइलाइट करते हैं, वहीं आपको एक अट्रैक्टिव लुक देता है।
इसे भी पढ़ें-पुरानी बनारसी साड़ी से बनाया जा सकता है फॉल वाला डिजाइनर लहंगा, जानिए कैसे
यह विडियो भी देखें
इस बॉडी टाइप की महिलाओं का बर्स्ट और स्टमक एरिया इनके हिप एरिया से ज्यादा भारी होता है। अगर आपका बॉडी टाइप भी एप्पल शेप है तो ऐसे में आपको इस तरह के फैब्रिक को चुनना चाहिए, जो आपके टमी फैट को छिपाने में हेल्पफुल हो। इसलिए आपके बॉडी पर सिल्क फैब्रिक की साडियां काफी खूबसूरत लगेंगी। ये आपके कमर के एरिया को कवर करने में हेल्पफुल होंगी।
इस बॉडी टाइप की महिलाओं के कर्व्स काफी अट्रैक्टिव होते हैं। इस वजह से बॉडी का सबसे हाइलाइटिंग पोर्शन कर्व एरियाज होते हैं। इन बॉडी टाइप के ऊपर नेट फैब्रिक का साडियां काफी खूबसूरत लगती हैं। आप चाहें तो क्रेप फैब्रिक साड़ियों को भी स्टाइल कर सकती है, यह फैब्रिक भी आपकी बॉडी पर अच्छी तरह से फिट होकर नजर आता है।
इसे भी पढ़ें-पतली महिलाओं के लिए ये ब्लाउज डिजाइन्स हो सकते हैं सबसे बेस्ट
अगर बॉडी टाइप स्किनी है तो ऐसे में कई बार साड़ियां चुनते समय कन्फ्यूजन होती होगी। इसका सबसे बड़ा कारण यह होता है कि कई सारे फैब्रिक की साड़ियां आपको और भी ज्यादा पतला दिखाती हैं। ऐसे में आपको उन साड़ियों को कॉटन, सिल्क और ऑर्गेंजा साड़ियों को स्टाइल करना चाहिए, जो आपको फुलर फिगर दे सकें। अगर आप लंबी और स्लिम दोनो हैं तो आपके लिए हैवी बॉर्डर वाली साड़ियां सबसे बेस्ट हो सकती हैं, वहीं बोल्ड प्रिंट वाली साड़ियां आपको बेहद अट्रैक्टिव लुक देती हैं।
अगर आप ओवर वेटेड हैं या आपका बॉडी टाइप प्लस साइज है, तो ऐसे में आपको शिफॉन, सैटन, लिनन और सिल्क फैब्रिक की साड़ी चुननी चाहिए। इन फैब्रिक की साड़ियां आपकी बॉडी को बैलेंस लुक देते हैं। वहीं कॉटन और ऑर्गेंजा फैब्रिक को आप अवॉइड कर सकती हैं, ये आपकी बॉडी को थोड़ा बिजी दिखा सकते हैं।
तो ये थे साड़ियों के अलग-अलग फैब्रिक जो आपके डिफरेंट बॉडी टाइप को कॉम्प्लीमेंट करते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image shopify.com and google searches
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।