Wedding Outfits: वेडिंग सीजन अब दोबारा शुरू होने वाली है उसे हम हर किसी ने अपने पसंद के कपड़े पहनने के बारे में सोच तो लिया होगा। लेकिन अगर आप चाहे तो इसमें कुछ नया टच एड कर सकती हैं ताकि जब आपके रिश्तेदार आपको देखें तो आपकी तारीफ करते बिल्कुल भी न थके। इसके लिए आपको वियर करने चाहिए यहां बताए गए आउटफिट्स इसमें आप सुंदर ही नहीं बल्कि सबसे अलग नजर आएंगी।
बनारसी सिल्क अनारकली सूट
हैवी आउटफिट्स पहनना हम सभी को पसंद होता है। ऐसे में आप सोनम कपूर की तरह बनारसी स्टाइल अनारकली सूट वियर कर सकती हैं। ये आजकल काफी ट्रेंड में है और शादियों में अच्छे भी लगते हैं। इसमें आपको हर एक तरह के डिजाइन के अनारकली मिल जाएंगे, साथ में दुपट्टा भी हैवी डिजाइन का मिलेगा। जिससे ये सूट और भी ज्यादा सुंदर लगेगा। इसके साथ आप मैचिंग इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। मार्केट से खरीदने पर ये सूट आपको 2000 से 3000 रुपये में मिलेगा।
प्लाजो पैंट सेट
अगर आपको कुछ फैंसी वियर करना है तो इसके लिए आप सोनाक्षी सिन्हा वाले आउटफिट्स को स्टाइल कर (रेडी टू वियर साड़ी) सकती हैं। इसमें आपको पूरे ड्रेस में हैवी वर्क मिलेगा। इस तरह की ड्रेस में आप स्टाइलिश लगेंगी। जिसे देखकर हर कोई तारीफ करेगा। इस ड्रेस को Anamika Khanna द्वारा डिजाइन किया गया है। आप इस तरीके की ड्रेस मार्केट से ले सकती हैं। जिसे आप वर्क को ध्यान में रखते हुए खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Wedding Outfit Collection: लेटेस्ट ब्राइडल कलेक्शन की झलक देखें और अपने लिए चुने बेस्ट लुक
फिश कट लहंगा
फिश कट स्टाइल में काफी सारी ड्रेस मिलती हैं लहंगे भी काफी ट्रेंड में है आप इन्हें भी वियर कर सकती हैं लुक (वेडिंग लहंगा) को स्टाइलिश तरीके से क्रिएट करने के लिए काफी अच्छा आउटफिट है। आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। इसमें आप नेट फैब्रिक में लहंगा ले सकती हैं वरना आप चाहे तो सीक्वेंस वर्क में भी लहंगा खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Bridal Fashion : अपनी शादी पर पहनें स्टाइलिश लहंगे, दिखेंगी अप्सरा
इस तरीके के आउटफिट्स को आप शादी में पहनकर जाएंगी तो कोई भी तारीफ करे बिना नहीं रहेगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों