स्टाइलिश दिखना हम सभी को पसंद होता है और इसके लिए आए दिन हम वार्डरोब में कई तरह के बदलाव करते हैं। बदलते फैशन के दौर में आजकल सिलवाने के अलावा हम रेडीमेड कपड़े खरीद लेते हैं, लेकिन जब बात सलवार-सूट की होती है तो हम इन्हें सिलवाकर पहनना ही सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।
डिजाइन की बात करें तो इसमें घेरदार सलवार-सूट आजकल लेटेस्ट ट्रेंड में नजर आ रहे हैं। तो आइये देखते हैं घेरदार सलवार-सूट के नए डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन लुक्स में जान डालने के आसान टिप्स-
पाकिस्तानी सूट डिजाइन
लेटेस्ट चलन की बात करें तो इसमें चौड़े घेरे वालेपाकिस्तानी स्टाइल सलवार-सूटको काफी ज्यादा पहनना पसंद किया जाने लगा है। इसमें डिजाइन और पैटर्न की बात करें तो इस तरह के सूट में आपको ज्यादातर गोल्डन वर्क देखने को मिलेगा। वहीं सलवार की मोहरी के लिए इसमें भी आपको लेस वर्क से लेकर कढ़ाई वर्क में कई सूट देखने को मिल जाएंगे।इसे भी पढ़ें:Bandhani Suits: हर मौसम में पहनें जा सकते हैं बांधनी सलवार-सूट के ये डिजाइंस
नायरा कट सूट डिजाइन
अगर आप सिलवाने की जगह मार्केट से सिंपल से डिजाइन का कॉटन सूट पहनना चाहती हैं तो नायरा कट डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इन सूट के साथ में आपको रेडीमेड पैन्ट्स भी देखने को मिल जाएंगी। कोशिश करें कि अपने लुक को आप पर्ल ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें। एलिगेंट लुक पाने के लिए ये चीजें आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं। इसमें आपको सबसे ज्यादाबांधनी डिजाइनदेखने को मिल जाएगा।
कलीदार सूट डिजाइन
कलीदार में आजकल मिरर वर्क डिजाइन के जॉर्जेट सूट डिजाइन काफी चलन में है। इस तरह के डिजाइनर सूट आपको मार्केट में रेडीमेड लगभग 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहें तो पुरानी साड़ी के फैब्रिक से भी खुद सूट तैयार कर सकती हैं। इस तरह के लुक में आप चांदबाली इयररिंग्स को स्टाइल करें।
इसे भी पढ़ें:Latkan For Suit: सिंपल सलवार-सूट लुक को फैंसी बनाएंगे कलरफुल लटकन के ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें
अगर आपको ये स्टाइलिश कलर कॉम्बिनेशन और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों