Shweta Tiwari Suits: परफेक्ट पार्टी लुक के लिए बेस्ट हैं श्वेता तिवारी के पहनें ये फैंसी सलवार-सूट कलेक्शन, देखें तस्वीरें

सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको बॉडी टाइप के अनुसार ही डिजाइन और फैब्रिक को चुनना चाहिए। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के लुक्स को रीक्रिएट करें।

shweta tiwari fancy salwar suit design

सलवार-सूट पहनना हम सभी पसंद करते हैं। वहीं इसे डेली वियर से लेकर आजकल शादी जैसे बड़े-बड़े फंक्शन में भी कम्फ़र्टेबल रहने के लिए पहना जाने लगा है। इसके लिए हम ज्यादातर सेलेब्रिटी के स्टाइलिश लुक्स को रीक्रिएट करना पसंद करते हैं।

सेलब्रिटी लुक की बात करें तो श्वेता तिवारी के स्टाइलिश लुक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। तो आइये देखते हैं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के स्टाइलिश सलवार-सूट लुक्स। साथ ही, बताएंगे इन सूट लुक को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-

अनारकली सूट डिजाइन

anarkali suits

कलीदार में अनारकली जैसे डिजाइन एवरग्रीन पसंद किए जाते हैं। काइनात बाय आंचल सहानी ने इस खूबसूरत वर्क वाले सूट को डिजाइन किया है। इस तरह के सूट आपको 3000 से 5000 रुपये में रेडीमेड मार्केट में मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में बालों का जुड़ा बनाकर गजरे से स्टाइलिंग कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें: न्यू लुक के लिए रक्षाबंधन पर स्टाइल करें ये थ्री-पीस सूट, देखें डिजाइंस

प्रिंटेड सूट डिजाइन

printed suits

प्रिंटेड डिजाइन में लाइट वेट डिजाइन के सूट सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर सत्या पॉल इंडिया ने डिजाइन किया है। इस तरह के सूट के साथ में आप प्रिंटेड डिजाइन के हैवी दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में आप बोल्ड लिप कलर के शेड को चुनें। साथ ही, हैवी झुमकी को स्टाइल करें।इसे भी पढ़ें:Patiala Salwar Suit Designs:पटियाला सलवार सूट के ये डिजाइंस आपको देंगे परफेक्‍ट पंजाबी लुक

चिकनकारी सूट डिजाइन

चिकनकारी डिजाइन खासकर गर्मी के मौसम में पहनना पसंद किया जाता है। हीपोश डिजाइनर ब्रांड ने इस खूबसूरत सूट को डिजाइन किया है। इस तरह के सूट आपको फ्रेश और सोबर लुक देने में मदद करेंगे।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में आप पर्ल डिजाइन की इयररिंग्स को पहन सकती हैं।

अगर आपको फैंसी सूट की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Instagram/shweta tiwari

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP