herzindagi
pakistani actress hania aamir inspired suit design

Pakistani Salwar Suit: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर के सलवार-सूट लुक हैं कातिलाना, देखें डिजाइंस और करें अपने लिए स्टाइल

सूट को स्टाइल करने के लिए सबसे पहले अपनी बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप सेलेब्रिटी से इंस्पायर हो सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-30, 19:50 IST

सूट को हम किसी पार्टी या फंक्शन में भी पहनते हैं। हालांकि, इसके लिए हमें मार्केट में कई फैंसी ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे। वहीं रेडीमेड कपड़ों के जमाने में आज भी हम अपनी मर्जी से सूट को सिलवाना पसंद करते हैं। 

स्टाइलिश दिखने के लिए हम अक्सर सेलेब्रिटीज के लुक्स को री-क्रिएट करते हैं। आजकल के बारे में बात करें तो पाकिस्तानी स्टाइल के सलवार-सूट को काफी पसंद किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस हनिया आमिर के स्टाइलिश पाकिस्तानी स्टाइलिश सलवार-कमीज लुक्स और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स- 

चौड़े घेर वाली कमीज के साथ शरारा लुक

heavy work sharara suit

हैवी वर्क में गोल्डन को हमेशा पसंद किया जाता है। सटल कलर कॉम्बिनेशन को काफी पसंद किया जा रहा है। इस हैवी वर्क वाले कलरफुल सूट सायरा शकीरा द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके के मिलते-जुलते सूट आपको मर्क्लेट में लगभग 2,500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। 

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप स्लीक बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : Pakistani Style Suit: सना जावेद के पाकिस्तानी स्टाइल सूट कलेक्शन को देख आप भी हो जाएंगी फिदा, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

सलवार के साथ लॉन्ग कमीज सूट डिजाइन 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Hania Aamir 哈尼亚·阿米尔 (@haniaheheofficial)

लूज सलवार-सूट को आजकल काफी पसंद किया जाने लगा है। इस तरीके के सूट लुक को डिजाइनर अज्ज़ल द्वारा डिजाइन किया गया है। इस स्टाइल के सूट फैब्रिक आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरीके के लुक के साथ आप गोल्डन कलर के हैवी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

 इसे भी पढ़ें : Suit Designs 2024: चौड़े घेरे के इन सलवार-सूट में आप भी दिखेंगी स्टाइलिश, देखें इनके लेटेस्ट डिजाइंस

कलीदार सूट डिजाइन 

floor length suit

फ्लोर लेंथ सूट को आप किसी शादी या ओकेजन के लिए पहन सकती हैं। इस रेड कलर के सूट को डिजाइनर ब्रांड इम्प्रैशन वियर द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके के मिलते-जुलते सूट आपको रेडीमेड लगभग 4,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

 

अगर आपको पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर के सलवार-सूट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।