बांधनी साड़ी के ये डिजाइंस लगाएंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद

साड़ी लुक को खास बनाने के लिए आपको स्टाइलिंग के लिए स्टेटमेंट ज्वेलरी को स्टाइल करना चाहिए। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के लुक्स से इंस्पायर हो सकते हैं।

bandhani saree design

साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं और इसमें आपको कई तरह के डिजाइंस में कई वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। वहीं आजकल प्रिंटेड डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है और प्रिंट में बांधनी डिजाइन की साड़ी आजकल काफी चलन में है।

साड़ी को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं और इसे बॉडी टाइप के हिसाब से ही स्टाइल करना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं बांधनी साड़ी के खास डिजाइंस और बताएंगे इन साड़ी लुक्स को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स।

ऑम्ब्रे कलर बांधनी साड़ी

View this post on Instagram

A post shared by Ami Patel (@stylebyami)

आजकल ऑम्ब्रे कलर कॉम्बिनेशन को काफी पसंद किया जा रहा है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप मेसी लुक वाला हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें:आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल

मल्टी-कलर बांधनी साड़ी

बांधनी में ज्यादातर मल्टी-कलर को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर ब्रांड Nitya Bajaj द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरीके की साड़ी के साथ आप मेकअप को न्यूट्रल ही रखें।इसे भी पढ़ें:Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

बॉर्डर वर्क बांधनी साड़ी

bandhani saree in pink

चौड़े बॉर्डर में कई साड़ी के डिजाइन आपको आसानी से मिल जाएंगे। रानी कलर की इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर Shree Aarya Boutique ब्रांड द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की बांधनी डिजाइन साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं।

अगर आपको बांधनी साड़ी के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के खास टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP