Latkan For Suit: सिंपल सलवार-सूट लुक को फैंसी बनाएंगे कलरफुल लटकन के ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें

सलवार-सूट लुक को फैंसी लुक देने के लिए आप अलग-अलग साइज की लटकन को स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप सूट के डिजाइन को भी ध्यान में रखें।

colourful latkan design for suit

हम सभी किसी न किसी फंक्शन में जाने के लिए फैंसी से फैंसी डिजाइन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। बदलते फैशन के दौर में कम्फर्टेबल लुक पाने के लिए हम सलवार-सूट को पहन सकते हैं। सलवार-कमीज को आकर्षक लुक देने के लिए आप लटकन को स्टाइल कर सकते हैं।

pillow latkan

लटकन के डिजाइन की बात करें तो इसके लिए आपको मार्केट में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। तो आइये आज हम आपको सलवार-सूट के साथ स्टाइल करने के लिए लटकन के खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे सूट और लटकन को स्टाइल करने के आसान हैक्स-

कलरफुल डिजाइन लटकन

colourful latkan design

कलरफुल डिजाइन में आपको हाथों से बनी काफी सारे डिजाइन की लटकन देखने को मिल जाएंगी। आप चाहे तो इसे ऊन की मदद से पोम-पोम बनाकर खुद घर में भी लटकन बना सकती हैं। इसके अलावा आप इसमें अपने सूट के कलर कॉम्बिनेशन को मिक्स करके भी खुद से एक अलग लटकन तैयार कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें:लहंगे के साथ खूब जचेंगे लटकन के ये नए डिजाइंस

पर्ल डिजाइन लटकन

pearl latkan design

पर्ल डिजाइन में आपको काफी सारे कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह की लटकन आपपेस्टल कलरके कपड़ों के साथ में कैरी कर सकती हैं। आप चाहे तो इसमें अलग-अलग साइज के मोती को अपने हिसाब से कस्टमाइज करके भी खुद लटकन तैयार कर सकती हैं।

मिरर वर्क लटकन

mirror work latkan

फैंसी लुक पाने के लिए आप इस तरह की हैवी डिजाइन की लटकन को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आजकलमिरर वर्क लटकनको सबसे ज्यादा पसंद कुया जाने लगा है। वहीं इसमें आपको हैवी से लेकर हल्के वजन में और अलग-अलग साइज में काफी वेरायटी देखने को मिल जाएगी।इसे भी पढ़ें:Latkan Designs: अपने ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाने के लिए लटकन के ये डिजाइंस आएंगे आपके बहुत काम

ज्वेलरी स्टाइल लटकन

pasa design latkan

ज्वेलरी डिजाइन में आपको लटकन में काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह की लटकन आप घर में रखी पुरानी ज्वेलरी की मदद लेकर भी खुद से बना सकती हैं। वहीं इसमें आपको कुंदन से लेकर स्टोन डिजाइन में काफी तरह की डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। पार्टी वियर लुक के लिए इस तरह की लटकन परफेक्ट रहेगी।

अगर आपको लटकन के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit: meesho, etsy, amazon, muteyaar

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP