herzindagi
bandhani design salwar suits

Bandhani Suits: हर मौसम में पहनें जा सकते हैं बांधनी सलवार-सूट के ये डिजाइंस

Bandhani Salwar Suit: स्टाइलिश दिखने के लिए आप सलवार-सूट के डिजाइन को लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही चुनें। इसके लिए आप अपने बॉडी के शेप को ध्यान में रखें।
Editorial
Updated:- 2024-07-25, 15:39 IST

Sawan 2024 Suit Designs: स्टाइलिश दिखना हम सभी पसंद करते हैं, लेकिन कम्फ़र्टेबल रहने के लिए हम ज्यादातर मौसम और मूड के हिसाब से कपड़े चुनते हैं। वहीं सलवार-सूट को लगभग रोजाना पहना जाता है। ऑफिस जाना हो या आस-पास किसी पार्टी में पहनने के लिए हम ज्यादा हैवी डिजाइन के सूट नहीं खरीदते हैं। 

आजकल की बात करें तो बांधनी डिजाइन के सलवार-सूट बेस्ट लुक देने में मदद करते हैं। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं बांधनी सलवार-सूट के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन लुक्स को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स-

फैंसी बांधनी सूट 

fancy bandhani suit

किसी पार्टी में जा रही हैं तो इस तरह के बांधनी डिजाइन के लेस वाले सलवार-सूट आपके लुक में जान डालने का काम करेंगे। इस तरह के सूट लुक में आपको जैकेट स्टाइल, कलीदार, जैसे अन्य कई पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। आप चाहे तो सिंपल सूट में भी गोटा-पट्टी लेस लगवाकर फैंसी लुक दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सोनाली बेंद्रे की तरह 45 साल की उम्र में दिखना चाहती हैं जवां, ट्राई करें सलवार-सूट के ये नए डिजाइंस

फ्लोर लेंथ बांधनी सूट

floor length suit ()

फ्लोर तक की लेंथ के सूट देखने में बेहद मॉडर्न लुक देने का काम करते हैं। इस तरह के सूट के साथ आप चाहे तो दुपट्टे को स्किप भी कर सकते हैं। मॉडर्न लुक में सूट को स्टाइल करने के लिए नेकलाइन में आप कट आउट डिजाइन का गला बनवा सकते हैं। देखने में इस तरह का नेक डिजाइन आपके सूट को रेडीमेड लुक देने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें:  अगर चाहती हैं न्यू लुक तो इस तरह करें सूट-सलवार को स्टाइल

प्लेन बांधनी सूट 

यह विडियो भी देखें

red bandhani suit

ऑफिस जा रही हैं या रोजाना के लिए घर पहन रही हैं तो इस तरह के जयपुरी-गुजराती स्टाइल बांधनी डिजाइन के सलवार-सूट आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाएंगे। आप चाहे तो पुरानी बांधनी साड़ी की मदद से भी इस तरह से सूट तैयार कर सकती हैं। दुपट्टे के लिए आप अलग से प्लेन डिजाइन खरीद सकते हैं।

 

अगर आपको सूट के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: byutify, nykaafashion, myntra, bunaai

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।