बदलते लाइफस्टाइल ने हमारे खान-पान की आदतों को बदल दिया है। आज की जनरेशन फास्ट फूड और जंक फूड पर ज्यादा निर्भर होती जा रही है, लेकिन वह सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं होते हैं। ऐसे में हेल्दी शरीर और फिट माइंड के लिए अपने खाने-पीने का ध्यान रखने की खूब जरूरत होती है।
अच्छा खाना-पीना या बैलेंस डाइट शरीर से कई बीमारियों को दूर रखता है और साथ ही मोटापे को भी कंट्रोल करता है। अब सवाल उठता है कि आखिर यह बैलेंस डाइट क्या होता है। बैलेंस डाइट में ऐसे फूड्स को शामिल किया जाना चाहिए है जिसमें ज्यादा फैट मौजूद नहीं हो और शरीर को पोषक तत्व शामिल रहें।
WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हेल्दी डाइट लेने से शरीर में पोषक तत्वों की कमी नहीं होती है और नॉनकम्यूनिकेबल बीमारियां, जैसे दिल की बीमारियां, डायबिटीज और कैंसर का भी खतरा कम होता है। हेल्दी डाइट के लिए कम नमक और चीनी का सेवन, सैचुरेटेड फैट और पैक्ड फूड का सेवन करने से बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Healthy Diet: रोज खाएं ये 2 चीजें, बीमारियां रहेंगी दूर
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- Ayurvedic Tips: वेट लॉस और हेल्दी रहने के लिए रात में खाएं ये फूड्स
बैलेंस डाइट के साथ-साथ फिजिकल एक्टिविटी भी हेल्दी रहने के लिए जरूरी है। WHO के मुताबिक, बच्चे से लेकर बूढ़ों के लिए एक्सरसाइज करना फायदेमंद होता है।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।