लिवर को ठीक करने के लिए क्या खाना चाहिए? एक्‍सपर्ट से जानें

शरीर से सारी गंदगी बाहर निकालने वाले लिवर को ठीक रखने के लिए सही डाइट लेना बेहद जरूरी होता है। इन चीजों को डाइट में शामिल करके आप लिवर को डैमेज होने से बचा सकते हैं।  

which foods are good to eat for healthy liver hindi

लिवर शरीर का जरूरी अंग है, जो एक नहीं बल्कि कई काम करता है। यह पाचन और मेटाबॉलिज्‍म को बेहतर बनाता है। शरीर की ब्‍लड आपूर्ति से टॉक्सिन्‍स को बाहर निकालता है। ब्‍लड शुगर के हेल्‍दी लेवल को बनाए रखता है और ब्‍लड क्‍लॉट को कंट्रोल में रखता है। इसलिए, जब लिवर ठीक से काम नहीं करता है, तब पूरे शरीर पर बुरा असर होता है। इसलिए, लिवर को हेल्दी रखना जरूरी होता है। इसके लिए सही डाइट का होना जरूरी होता है।

आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो लिवर को डैमेज होने से बचा सकते हैं। इसकी जानकारी हमें मैटरनल और चाइल्‍ड न्‍यूट्रिशनिस्‍ट डॉक्‍टर रमिता कौर दे रही हैं।

लहसुन की कली

garlic for liver health

अपने दिन की शुरुआत 1 लहसुन की कली और गर्म पानी के साथ करें। लहसुन में सल्फर होता हैं, जो लिवर एंजाइम को उत्तेजित करता है और लिवर को यूरिन के माध्यम से शरीर से टॉक्सिंस निकालने में मदद करता है। इसके अलावा, इसमें एलिसिन होता है, जो फास्‍फोरस, जिंक, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स भरपूर होते है।

एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर लहसुन फ्री-रेडिकल्‍स के कारण होने वाले डैमेज को कंट्रोल करता है और लिवर के फैट कंट्रोल करता है। लेकिन आपको इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि लहसुन में मौजूद एलिसिन एक ऐसा केमिकल है, जिसका ज्‍यादा मात्रा में सेवन करने से लिवर को नुकसान हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:लिवर को हेल्दी रखने के लिए फॉलो करें ये 3 टिप्स

सेब, गाजर और चुकंदर का जूस

मिड मॉर्निंग मील में सेब, गाजर और चुकंदर का जूस पिएं। गाजर और चुकंदर में कैरोटीनॉयड, विटामिन-सी, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंथोसायनिन जैसे तत्‍व पाए जाते हैं। ये लिवर को हेल्‍दी रखने के लिए जरूरी होते हैं।

गाजर में बीटा-कैरोटीन होता है, जो शरीर में विटामिन-ए में आसानी से बदल जाता है। यह लिवर को किसी भी तरह के डैमेज से बचाने का काम करता है। सेब में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण लिवर को हेल्दी रखते हैं। इसके अलावा, इसमें मौजूद पेक्टिन और मैलिक एसिड बॉडी से टॉक्सिन निकालते हैं।

हरी पत्तेदार सब्जियां

green vegetable for liver

हरी पत्तेदार और क्रूसिफेरस सब्जियां ज्‍यादा से ज्‍यादा खाएं। हरी सब्जियों में कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर के टॉक्सिंस को बाहर निकालते हैं। इसके अलावा, जो लोग हरी सब्जियों का सेवनकरते हैं, उनके लिवर में फैट जमा नहीं होता है। साथ ही, पहले से मौजूद फैट भी कम हो जाता है। हरी सब्जियों में नाइट्रेट होता है, जो लिवर में फैट के विकास को रोकता है।

डिटॉक्‍स चाय

सोने से पहले यह लिवर डिटॉक्स चाय पिएं।

सामग्री

  • हल्दी- 1 चम्मच
  • अदरक- 1 इंच
  • दालचीनी पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच
  • काली मिर्च- 1 चुटकी
  • नींबू का रस- स्‍वादानुसार

विधि

  • एक पैन में पानी लेकर सभी चीजों को डालें।
  • इसे तब तक उबालें जब तक यह आधा न रह जाए।
  • इसे छानकर पिएं।

नींबू पानी और अखरोट

lemon water for liver

सुबह गुनगुने पानी में नींबू डालकर पिएं और 2 भीगे हुए अखरोट खाएं। मोटापा, शुगर, अल्‍कोहल की लत आदि के कारण लिवर को नुकसान होता है। लेकिन, नींबू को डाइट में शामिल करके लिवर को साफ और हेल्‍दी रखा जा सकता है। इसमें मौजूद डी-लिमोनेन लिवर को साफ करता है और मिनरल्स के अवशोषण को बढ़ावा देता है।

नींबू में एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स होते हैं, जो ऑक्‍सीडेट‍िव स्‍ट्रेस को कम करते हैं। इससे ल‍िवर सही तरीके से काम करता है और डाइजेशन में मदद म‍िलती है। इसके अलावा, ल‍िवर को सही तरीके से काम करने के लिए हाइड्रेशन की जरूरत होती है और नींबू पानी पीने से पानी की कमी दूर होती है।

इसे जरूर पढ़ें:लिवर के लिए वरदान हैं ये फू्ड्स, जरूर बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा

अखरोट दिल के लिए ही नहीं, लिवर के लिए भी फायदेमंद है। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड और अमीनो एसिड होते हैं। ये लिवर को ठीक तरह से काम करने में मदद करता है। इससे फैटी लिवर का खतरा कम होता है। इसके अलावा, इसमें आर्जिनिन होता है जो लिवर की अच्‍छी तरह से सफाई करता है।

इसके अलावा, अपने शरीर को आराम दें और अच्‍छे रिजल्‍ट पाने के लिए कैफीन और अल्‍कोहल से दूरी बनाकर रखें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे लाइक और फेसबुक पर शेयर जरूर करें। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit: Shutterstock & Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP