Karwa Chauth 2023: एक्ने को कम करने और चेहरे पर ग्लो लाने के लिए खाएं ये 2 हर्ब्स

एक्ने को कम करने और चेहरे की चमक को बनाए रखने में डाइट का खास रोल होता है। अगर डाइट सही नहीं है, तो महंगे से महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी आपकी मदद नहीं कर पाएंगे।

 
herbs for acne and glowing skin

करवाचौथ का त्योहार बस आने ही वाला है। इस खास मौके पर शादीशुदा महिलाएं सज-संवर तैयार होती हैं। यह त्योहार सभी विवाहित महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। ऐसे में चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए महिलाएं कई तरह के जतन करती हैं। आपको बता दें कि एक्ने को दूर करने और चेहरे को ग्लोइंग बनाने में डाइट का खास स्थान होता है। अगर आप सही डाइट नहीं लेती हैं, तो इसका असर आपके चेहरे पर साफ नजर आने लगता है। आयुर्वेद के अनुसार, शरीर में मौजूद तीनों दोषों के इंबैलेंस होने पर एक्नो हो जाते हैं और चेहरा अपनी चमक खो देता है। ऐसे में सही डाइट और कुछ हर्ब्स आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ हर्ब्स के बारे में बता रहे हैं। इस बारे में डॉक्टर शिखा शर्मा बता रही हैं। डॉक्टर शर्मा ने दिल्ली से पढ़ाई की है। वैदिक और मॉर्डन न्यूट्रिशन को फॉलो कर वह लोगों को सही डाइट चुनने और हेल्दी रहने में मदद करती हैं।

एक्ने को दूर करने के लिए हल्दी

turmeric for acne

एक्ने को दूर करने के लिए डाइट में रोज हल्दी का इस्तेमाल करें। हल्दी में शरीर को डिटॉक्स करने वाले गुण होते हैं। साथ ही, यह खून को साफ करती है। हल्दी में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है। इसका पानी भी फायदेमंद होता है। हालांकि, इसकी अधिक मात्रा भी कुछ तरीकों से शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में इसे डेली डाइट में इस्तेमाल करें लेकिन मात्रा सीमित रखें।

एक्ने को दूर करने करता है मंजिष्ठा

पिंपल्स को दूर करने के लिए आयुर्वेदिक हर्ब मंजिष्ठा भी फायदेमंद होता है। यह खून को साफ करता है, बॉडी को डिटॉक्स करता है और स्किन हेल्थ के लिए अच्छा होता है। एक्ने के लिए बनाई गई कई दवाइयों और स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी इसका इस्तेमाल होता है।

यह भी पढ़ें- एक्ने से जुड़ी इन बातों पर कहीं आप भी तो नहीं करतीं यकीन?

चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए इंफ्यूज्ड वॉटर

rose infused water for glowing skin

पुदीना, धनिया और गुलाब की पत्तियों से बना इंफ्यूज्ड वॉटर एक्ने को कम कर, चेहरे को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है। इस तरह के हर्बल वॉटर शरीर को अंदर से ठंडक पहुंचाते हैं और शरीर में मौजूद अतिरिक्त गर्मी को कम करते हैं। जिससे चेहरा साफ होता है और एक्ने दूर होते हैं।

यह भी पढ़ें- एक्ने की समस्या है तो एक्सपर्ट की बताई ये आयुर्वेदिक टिप्स करेंगी मदद

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP