
सर्दियां शुरु हो चुकी हैं। सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होने लगी है। इस मौसम में स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इस मौसम में अक्सर लोग पानी पीना काफी हद तक कम कर देते हैं। इसके अलावा पॉल्यूशन और ठंडी हवाएं चलने से हमारी स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है। इस दौरान स्किन को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। अगर आप उन पर ध्यान देंगी तो सर्द मौसम में भी आपका चेहरा चांद जैसा खिला-खिला नजर आएगा।
आमतौर पर लोग रोजाना मॉइश्चराइजर लगाते हैं, लेकिन अब आप कुछ नेचुरल चीजों से भी स्किन केयर कर सकती हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट अमरीश कौर आपको एक खास तरह के घरेलू फेस पैक के बारे में बता रही हैं। अगर आप इसे अपने रूटीन में शामिल करेंगी तो ड्राइनेस की समस्या तो दूर होगी ही, आपकी स्किन को भी जरूरी पोषण मिलेंगे। आपके चेहरे की रंगत भी निखरकर सामने आएगी। आइए जानते हैं-
-1761297764807.jpg)
केला में विटामिन ए, बी और ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये स्किन को पोषण देने का काम करते हैं और उसे मुलायम बनाता है। इसमें मौजूद पोटैशियम स्किन में नमी बनाए रखता है, जिससे चेहरे पर ड्राइनेस या झुर्रियां नहीं आती हैं। इसके अलावा मलाई की बात करें तो ये त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करती है, जिससे स्किन में नेचुरल चमक आती है। अगर इसमें थोड़ा सा शहद मिला दिया जाए तो ये पैक और भी असरदार बन जाता है, क्योंकि शहद में एंटीबैक्टीरियल और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं।
इसे भी पढ़ें: घर पर करें 20 मिनट में पार्लर जैसा क्लीनअप, ग्लोइंग स्किन पाने के लिए है बेस्ट
इस पैक को तैयार करना बहुत आसान है और इसके लिए सिर्फ तीन चीजें चाहिए-
आप इस फेस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकती हैं। खासकर रात में सोने से पहले इस्तेमाल करने पर ये और ज्यादा असर दिखाता है। पैक लगाने के बाद किसी हल्के मॉइस्चराइजर से चेहरा जरूर कवर करें ताकि स्किन की नमी बनी रहे। अगर आपको कोई भी दिक्कत हो तो इसे स्किन पर अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
इसे भी पढ़ें: Korean Hair Spa सेशन में क्या होता है? शायद ही आप जानती होंगी अंदर की बात
अगर आप सर्दियों में अपनी त्वचा को बेजान होने से बचाना चाहती हैं और चाहती हैं नेचुरल गुलाबी चमक तो केला और मलाई का ये घरेलू फेस पैक आपके लिए एकदम सही है। आप एक बार इसे ट्राई करें, आपको खुद ही फर्क मालूम चलेगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik/AI Generared
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।