थायरॉइड में शरीर की सूजन दूर करने में कारगर है यह पाउडर, ऐसे करें सेवन

क्या थायरॉइड में आपके शरीर में भी सूजन हो गई है। सूजन के कारण हाथ पैर में कसावट महसूस होता है? सूजन दूर करने के लिए आप यह उपाय अपना सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-12-01, 15:16 IST
tips to  get rid of swelling in thyroid

Swelling In Thyroid: खराब लाइफस्टाइल और खराब जीवनशैली के कारण पिछले कुछ समय में थायराइड के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यह मेटाबॉलिज्म से जुड़ी एक बीमारी है। थायराइड दो तरह का होता है जिसमें से एक है हाइपोथायरायडिज्म और दूसरा है हाइपरथाइरॉयडिज़्म। जब किसी व्यक्ति को हाइपोथायरायडिज्म होता है तब इस स्थिति में लोग मोटे होने लगते हैं हाथ, पैर, जांध सहित शरीर के कई हिस्सों में सूजन हो जाती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको एक्सपर्ट के बताए एक खास नुस्खे की जानकारी दे रहे हैं। डायटीशियन शीनम मल्होत्रा थायराइड में शरीर की सूजन दूर करने के लिए एक खास तरह के पाउडर का सेवन करने की सलाह देती हैं। आइए जानते हैं।

थायराइड में शरीर की सूजन कैसे दूर करें? (Ways to get rid of swelling in thyroid)

,How can I reduce thyroid inflammation naturally

एक्सपर्ट के मुताबिक आपकी इस समस्या को दूर करने में आपके किचन के तीन मसाले मदद कर सकते हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा एक्सपर्ट धनिया, जीरा, सौंफ का सेवन करने से आपको काफी फायदा मिल सकता है। इनके सेवन से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और शरीर भी डिटॉक्स होता है। वहीं इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण थायराइड फंक्शन को सुधारने का काम करती है।

कैसे करें सेवन

एक्सपर्ट कहती हैं कि धनिया जीरा और सौंफ तीनों को बराबर मात्रा में रोस्ट कर के पाउडर बना लें। इसे सील बंद डब्बा में स्टोर कर लें। हर रोज सुबह खाली पेट इस पाउडर को पानी में उबालकर पीने से फायदा मिल सकता है। वहीं एक्सपर्ट रात को सोने से पहले भी इस पाउडर का सेवन करने की सलाह देती हैं। हालांकि यह उपाय तभी सही तरीके से कम कर सकता है जब आप एक संतुलित आहार और सही जीवन शैली को चुनते हैं। (सेहत के लिए वरदान है धनिया)

यह भी पढ़ें-आयुर्वेद में गिलोय को माना जाता है अमृत, यह है खाने का सही तरीका

इन बातों का रखें ध्यान

cumin and coriander for thyroid

  • संतुलित आहार का सेवन करें
  • नियमित रूप से एक्सरसाइज करें
  • पर्याप्त नींद लें
  • शराब और धूम्रपान से दूरी बनाएं
  • तनाव मैनेज करने के लिए मेडिटेशन करें

यह भी पढ़ें-कम खाने के बाद भी नहीं घट रही पेट की चर्बी? यह मैजिकल पाउडर कीजिए ट्राई

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP