
शरीर के सही तरह से फंक्शन करने के लिए विटामिन्स, मिनरल्स और हार्मोन्स का भी सही लेवल में होना जरूरी है। हार्मोन्स शरीर के कई जरूरी फंक्शन्स में अहम भूमिका निभाते हैं और इनमें किसी तरह का इंबैलैंस होने का सीधा असर हमारे बॉडी फंक्शन्स पर होता है। डाइजेशन से लेकर सेक्शुअल लाइफ, पीरियड्स से लेकर फर्टिलिटी और हमारे वजन से लेकर मूड तक, सब कुछ कहीं न कहीं हमारे हार्मोन्स से जुड़ा है। हमारे शरीर में कई जरूरी हार्मोन्स काम करते हैं और थायराइड इन्हीं में से एक है। थायराइड ग्लैंड से यह हार्मोन जब कम या ज्यादा मात्रा में निकलता है, तो हाइपोथायराइड या हाइपरथायराइड होता है। इसे मैनेज करने में डाइट का अहम रोल होता है। कुछ खास सुपरफूड्स को डाइट में शामिल करने से इसे कंट्रोल किया जा सकता है। इन फूड्स के बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी डाइटिशियन मनप्रीत कालरा दे रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं और रीबूट गट हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली की फाउंडर और डायरेक्टर हैं।
View this post on Instagram
एक्सपर्ट का कहना है कि थायराइड से परेशान लोगों के लिए ब्राजील नट्स फायदेमंद हो सकता है। ये सेलेनियम का बहुत अच्छा सोर्स होते हैं। ये टी4 थायराइड को टी3 थायराइड में बदलने में मदद करते हैं। इससे थायराइड इंफ्लेमेशन कम होता है, इम्यूनिटी मजबूत होती है और हार्मोन्स बैलेंस होते हैं। आप रोजाना 1-2 ब्राजील नट्स खा सकती हैं।
केल (Kale) एक हरी पत्तेदार सब्जी है। यह थायराइड में बेहद फायदेमंद हो सकती है। यह एनर्जी और मेटाबॉलिज्म को सुधारती है। इससे इंफ्लेमेशन कम होता है। यह गट और लिवर डिटॉक्स में मदद करती है। आप इसे सब्जी और सूप के तौर पर ले सकती हैं।
यह भी पढ़ें- महिलाओं में तेजी से बढ़ती जा रही है थायराइड की समस्या, जानें इसके कारण, लक्षण और उपचार
धनिये और अलसी नेचुरल थायराइड डिटॉक्सर का काम करते हैं। ये टीएसएच को प्रभावित करने वाले हार्मोन्स को बाहर निकलते हैं। इनसे ब्लोटिंग और वॉटर रिटेंशन भी कम होता है। ये हार्मोन बैलेंस को सुधारते हैं और गट हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं। आप खाली पेट धनिये के बीजों का पानी पी सकती हैं और फ्लैक्स सीड्स को भूनकर खा सकती हैं।

कद्दू के बीजों में जिंक होता है, जो थायराइड हार्मोन को एक्टिवेट करते हैं। इससे थकान, मूड स्विंग्स और हेयरफॉल कम होता है। ये मेटाबॉलिक फंक्शन को सुधारते हैं। ये बीज थायराइड और पीसीओएस में फायदेमंद होते हैं।
आंवला एक सुपरफूड है, जो शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। यह थायराइड फंक्शन को सुधारने में भी मदद करता है। यह थायराइड सेल्स को डैमेज से भी बचाता है। ये शरीर को ताकत देता है और बालों, स्किन और गट के लिए भी बहुत अच्छा होता है।
यह भी पढ़ें- 40 की उम्र में थायराइड ने बिगाड़ दिया है शरीर का पूरा सिस्टम, तो हार्मोन्स को बैलेंस करने के लिए पिएं यह देसी चाय
थायराइड को मैनेज करने में ये सुपरफूड्स मदद कर सकते हैं। हर जिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।