
आजकल ज्यादातर लोग हेल्थ को लेकर भी जागरूक हो गए हैं। लोगों ने अपनी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए मिठाई खाना तक छोड़ दिया है। दरअसल, बहुत सी मिठाइयों में चीनी और मैदा की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे वजन बढ़ने और ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का खतरा रहता है।
ऐसे में अगर आप इस बार कुछ हेल्दी और स्वादिष्ट बनाना चाहती हैं, तो फ्रेश फ्रूट्स लड्डू एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसमें न तो चीनी की जरूरत पड़ती है और न ही किसी आर्टिफिशियल स्वीटनर की। सिर्फ फलों की नेचुरल मिठास और मूंग दाल की पौष्टिकता इसमें पाई जाती है। हम आपको फ्रेश फ्रूट्स लड्डू बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं-
-1760620605175.jpg)
इसे भी पढ़ें: Coconut Ladoo: झटपट बनाएं नारियल के लड्डू, सबको आएंगे पसंद
इस लड्डू की सबसे खास बात ये है कि इसमें रिफाइंड शुगर नहीं है, सिर्फ फलों की मिठास है। मूंग दाल से इसमें प्रोटीन मिलता है और फ्रेश फ्रूट्स इसे फाइबर और विटामिन्स से भरपूर बनाते हैं। ये मिठाई बच्चों और बड़ों दोनों के लिए एकदम सही है।
इसे भी पढ़ें: लड्डू गोपाल को लगाएं इन चीजों का भोग, धन-धान्य में होगी वृद्धि
तो इस आप अपने घर में ये लड्डू जरूर ट्राई करें। इसका स्वाद जबरदस्त होता है। आप इसे मेहमानों को भी सर्व कर सकती हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik/AI-Generated
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।