herzindagi
image

हार्ट हेल्थ का रखना है ख्याल तो भूल से भी ना पीएं ये स्मूथीज

अगर आप अपनी हार्ट हेल्थ का ख्याल रखना चाहती हैं तो आपको अपनी डाइट पर खासतौर से फोकस करना चाहिए। ऐसी कई तरह की स्मूथीज होती हैं, जो आपकी हार्ट हेल्थ पर बुरा असर डाल सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-17, 13:00 IST

सुबह के समय जब हम जल्दी में होते हैं तो अक्सर स्मूथी बनाकर पीना पसंद करते हैं। इसे एक हेल्दी ड्रिंक माना जाता है और झटपट बनने की वजह से अक्सर स्मूथी पीने की सलाह दी जाती है। इसमें फल से लेकर सब्जियों, दही, दूध, नारियल पानी, नट्स व सीड्स जैसे हेल्दी इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, अगर आप भी यह सोचती हैं कि स्मूथी का सेवन करना आपकी सेहत के लिए अच्छा है तो यह पूरी तरह से सच नहीं है।
आपको शायद पता ना हो, लेकिन कुछ स्मूथीज आपकी सेहत खासतौर से हार्ट हेल्थ पर नेगेटिव असर डाल सकती हैं। जब आप लगातार इन स्मूथीज का सेवन करती हैं तो इससे धीरे-धीरे आपको दिल से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि किन स्मूथीज का सेवन करना आपकी हार्ट हेल्थ के लिए नेगेटिव साबित हो सकता है-

Expert ritu puri on diet

डेजर्ट बेस्ड स्मूथीज

स्मूथीज को अगर आप और भी ज्यादा टेस्टी बनाने के चक्कर में व्हीप्ड क्रीम, आइसक्रीम या फ्लेवर्ड सिरप आदि का इस्तेमाल करती हैं तो यह आपकी हार्ट हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है। आपको बस इतना समझने की जरूरत है कि ये स्मूथीज बस लिक्विड डेजर्ट ही हैं, क्योंकि इनमें शुगर और सैचुरेटिड फैट काफी अधिक होता है। इनकी कैलोरीज ज्यादा होती हैं, लेकिन फाइबर कंटेंट काफी कम होता है। इस तरह की स्मूथीज का लगातार सेवन करने से ना केवल आपका वजन बढ़ता है, बल्कि यह इंसुलिन रेसिस्टेंस के रिस्क को भी काफी बढ़ा सकता है। जिससे आपकी हार्ट हेल्थ पर काफी नेगेटिव असर पड़ता है। अगर आप अपनी स्मूथी को मीठा और टेस्टी बनाना चाहती हैं तो ऐसे मे ग्रीक योगर्ट या ताजे फलों का इस्तेमाल करने पर विचार करें।

इसे भी पढ़ें: स्मूथीज में शामिल करेंगी ये चीजें तो सेहत को होगा नुकसान

मार्केट से मिलने वाली प्री-मेड स्मूथीज

smoothies

आजकल मार्केट में प्री-मेड स्मूथीज मिलती हैं, जिन्हें लोग अपनी सुविधा अनुसार पीना पसंद करते हैं। अक्सर इन्हें हेल्थ ड्रिंक समझकर पिया जाता है, जबकि वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं हैं। मार्केट में मिलने वाली प्री-मेड स्मूथीज में अतिरिक्त शुगर, प्रिजर्वेटिव्स व आर्टिफिशियल कलर और फ्लेवर को शामिल किया जाता है। जिसकी वजह से इनके सेवन से आपका वजन भी बढ़ता है और हार्ट से जुड़ी कई तरह की बीमारियां होने का रिस्क भी काफी बढ़ जाता है। जहां तक संभव हो, आप घर पर ही स्मूथी बनाकर उसका सेवन करें। यह आपके लिए अधिक फायदेमंद ऑप्शन है।

यह विडियो भी देखें

कैन्ड फ्रूट से बनी स्मूथीज

smoothies in market

स्मूथी बनाते समय अक्सर हम सभी फलों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप स्मूथीज में कैन्ड फ्रूट का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है। दरअसल, इसमें चीनी और सिरप की मात्रा अधिक हो सकती है। अतिरिक्त चीनी ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाती है और इससे हार्ट डिसीज होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। कोशिश करें कि आप अपनी स्मूथीज में कैन्ड फ्रूट की जगह ताजा फलों या फिर फ्रोजन फ्रूट्स का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: दिनभर रहना है एनर्जेटिक, इस गुलाबी ड्रिंक से करें दिन की शुरुआत


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।